पटना/दानापुर: रूपसपुर पुलिस ने विश्वेश्वरैया नगर बिहार फॉर्मेसी कॉलेज रोड स्थित सुमित इनक्लेव अपार्टमेंट के बी ब्लॉक, फ्लैट नंबर वन में छापेमारी कर भारी मात्र में सरकारी दवाओं से भरे दर्जनों कार्टन को जब्त किया है.
बाजार में इन दवाओं की कीमत लगभग तीस लाख बतायी जाती है. जहानाबाद सदर अस्पताल जानेवाली इन दवाओं को गायब कर बाजार में बेचने की योजना बना रहे जहानाबाद जिला अस्पताल के लेखा प्रबंधक कौशल कुमार झा (मधुबनी), प्रबंधक कासिम दाउदी (पटना) व नेक्सस लाइफ साइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लेखापाल अवधेश कुमार (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चालक रामपाल सिंह को भी हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित न्यू जगनपुरा में राजेंद्र कुमार जैन के गोदाम में छापेमारी की. यह गोदाम राजेंद्र कुमार जैन के नाम से है, लेकिन उसका लाइसेंस समाप्त हो चुका है. गोदाम में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम द्वारा भी छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार जिला लेखा प्रबंधक कौशल कुमार झा ने बताया कि जहानाबाद व खगड़िया के सदर अस्पताल में दवा आपूर्ति करनी थी़, परंतु जहानाबाद सदर अस्पताल के प्रबंधक कासिम के सुमित इनक्लेव अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में दवाओं को रखा जाना था. यहां से दोनों अस्पतालों को बंटवारा कर दवाएं आपूर्ति करनी थीं.
खिड़की से रखी गयीं : अपार्टमेंट के गार्ड सुरेंद्र राय ने बताया कि रात में ट्रक आया था, पर रात में मुख्य द्वार नहीं खोला गया था. सुबह करीब छह बजे मुख्य द्वार खोले और ट्रक को खेत में लगा कर खिड़की के सहारे बी ब्लॉक के फ्लैट संख्या वन में दवाएं रखी गयी थीं. पूछताछ में चालक रामपाल सिंह ने बताया कि हरिद्वार के बैदराबाद से चार दिन पहले दवाएं लेकर वह चला था. बुधवार को रात में नो इंट्री के कारण ट्रक को अपार्टमेंट के समीप लाया गया था.