Advertisement
सुधार की कवायद : तमिलनाडु व एमपी के तर्ज पर बिहार में भी मिड डे मील
पटना : तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के तर्ज पर बिहार के स्कूली बच्चों को मिड डे मील योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार के मध्याह्न भोजन निदेशालय की टीम तमिलनाडु और मध्य प्रदेश समेत वैसे राज्यों जहां मध्याह्न भोजन योजना का बेहतर संचालन होता है, वहां जायेगी और कैसे हर बच्चों तक […]
पटना : तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के तर्ज पर बिहार के स्कूली बच्चों को मिड डे मील योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार के मध्याह्न भोजन निदेशालय की टीम तमिलनाडु और मध्य प्रदेश समेत वैसे राज्यों जहां मध्याह्न भोजन योजना का बेहतर संचालन होता है, वहां जायेगी और कैसे हर बच्चों तक मध्याह्न भोजन योजना का लाभ मिलता है उसका अध्ययन करेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मध्याह्न भोजन निदेशालय को टीम गठित कर विभिन्न राज्यों में भेजने का निर्देश दिया है.
प्रदेश में कुछ जिलों के शहरी इलाके में सेंट्रलाइज किचेन के जरिये स्कूलों में मिड डे मील पहुंचाया जा रहा है, लेकिन अधिकतर स्कूलों में ही मिड डे मील बन रहा है. इसके लिए संबंधित स्कूलों को चावल दे दिया जाता है
और दाल, हरी सब्जी व मसाला के लिए प्रति छात्र राशि दी जाती है. क्लास एक से पांच तक के बच्चों के लिए प्रति बच्चा 4.13 रुपये और क्लास 6-8 के 6.18 रुपये प्रति बच्चे दिये जाते हैं. राज्य सरकार सभी स्कूलों में एलपीजी गैस का कनेक्शन उपलब्ध करा रही है, ताकि धुआं रहित रसोई में बच्चों का भोजन बन सके. वहीं, सप्ताह में अंडा और फल देने की भी व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement