पटना : राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार आज अपने गृह प्रदेश बिहार पहुंचकर कांग्रेस और राजद विधायकों के साथरूबरू हुईं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मीरा कुमार की मुलाकात हालांकि पहले से भी तय नहीं थी, पर नीतीश के स्वास्थ्य कारणों से राजगीर के लिए रवाना हो जाने से इसकी अब उम्मीद नहीं बची.
गुरूवार शामबिहार की राजधानी पटना पहुंचने पर मीरा कुमार ने यहां के एक बड़े होटल में कांग्रेस और राजद के विधायक से रूबरू हुईं. इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के बिहार प्रभारी सीपी जोशी, पार्टी नेता राजीव शुक्ला तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव उपस्थित थे.
इससे पहले पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर मीरा कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संख्या बल से अधिक यह लड़ाई विचारधारा की है जिसकी अंतत: जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुना और अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है. भावनात्मक उभार के लिए उन्होंने कहा ‘मैं बिहार की बेटी हूं और बिहार उनके दिल में बसता है.’
अपने तीन दिवसीय यात्रा पर बिहार आयी मीरा कुमार आज कांग्रेस और राजग विधायकों से मुलाकात करने के बादशुक्रवार को वे अपने घर बिहार के भोजपुर जिला के चंदवा गांव जाएंगी और आगामी आठ जुलाई को पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में मीडिया के साथ मुखातिब होंगी.
मीडिया और राजनीतिक हल्के में यह अटकलें लगायी जा रही थीं पर मीरा कुमार नीतीश से मिलकर उनसे राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन करने के अपने निर्णय पर पुनवर्चिार करने का आग्रह करेंगी.हालांकि, उनकी पूर्व से मुलाकात तय नहीं होने और मीरा के यहां पहुंचने पर नीतीश के स्वास्थ्य कारणों से आज राजगीर के लिए रवाना हो जाने से इसकी अब संभावना नहीं दिखती है. उधर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में कल अदालत में उपस्थित होने के लिए रांची गये हुए हैं.
ये भी पढ़ें…कांग्रेस-जदयू में बीच मतभेद खत्म, राहुल के हस्तक्षेप के बाद नीतीश ने दिये ये संकेत