Advertisement
नीतीश कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी किसी के दवाब में काम नहीं करते हैं. वे हमेशा राजनीतिक व सामाजिक रूप से जो सही होता है वहीं फैसला लेते हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए हुए उन्होंने कहा कि जब से मोदी ने नीतीश […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी किसी के दवाब में काम नहीं करते हैं. वे हमेशा राजनीतिक व सामाजिक रूप से जो सही होता है वहीं फैसला लेते हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए हुए उन्होंने कहा कि जब से मोदी ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ा तब से उनकी बेचैनी बढ़ गयी है.
उन्होंने कहा कि मोदी को अपना कुनबा देखना चाहिए जहां भ्रष्टाचारियों की लंबी फेहरिस्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हर नेता अपनी-अपनी अलग राजनीति करते हैं. हर नेता एक-दूसरे की लेग पुलिंग में रहते हैं और कभी भी विकास की बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को बिहार भाजपा में टकराव रोकने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए.
सुशील मोदी कानून संगत बात करें तो उनका कौन विरोध करेगा? सरकार में विपक्ष की भूमिका अहम होती है और उनकी बातों को सरकार मानती भी है. लेकिन सुशील मोदी विपक्ष की भूमिका सही प्रकार से नहीं निभा पा रहे हैं. उनकी सोच हर वक्त निगेटिव होती है और उसी निगेटिविटी के तहत वो बयान देते है. जबकि, राज्य में अच्छा करने को बहुत कुछ है, लेकिन वो सुझाव देने के बजाय आरोप लगाते है.
दूसरी ओर सीएम नीतीश जो काम करते हैं वो कानून के दायरे में ही करते हैं. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी कभी महागठबंधन के नेता पर तो कभी उनके परिवार पर, कभी उनके नौकरों पर आरोप लगा रहे हैं. अब उनका स्तर यह हो गया है कि वो किसी को नहीं बख्श रहे हैं. लेकिन, वह अपनी पार्टी नेताओं के भ्रष्टाचार पर एक शब्द नहीं बोलते हैं. जबकि भाजपा में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचारी भरे पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement