23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम : निर्वाचन आयोग नहीं, सब जज के कोर्ट में गुहार लगायेंगी रजनी

पटना : मेयर सीता साहू को घेरने के लिए रजनी देवी राज्य निर्वाचन आयोग नहीं जायेंगी. गैर अधिकारिक रूप से बात के बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने इस तरह के मामले में दखल देने से मना कर दिया है. इसके बाद निगम पार्षद सह मेयर प्रत्याशी रहीं रजनी देवी अब सीधे न्यायालय का दरवाजा […]

पटना : मेयर सीता साहू को घेरने के लिए रजनी देवी राज्य निर्वाचन आयोग नहीं जायेंगी. गैर अधिकारिक रूप से बात के बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने इस तरह के मामले में दखल देने से मना कर दिया है. इसके बाद निगम पार्षद सह मेयर प्रत्याशी रहीं रजनी देवी अब सीधे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को रजनी पक्ष के वकील सब जज के न्यायालय में अपना केस फाइल करनेवाले हैं. रजनी देवी के प्रतिनिधि ने बताया कि किसी भी हालत में मेयर सीता साहू को बख्शा नहीं जायेगा.
विरोधी रुख पर अड़े हैं डिप्टी मेयर : डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू विरोधी रुख पर अड़े हैं. सात जुलाई को मेयर सीता साहू ने सशक्त स्थायी समिति की पहली बैठक रखी है. फिलहाल अभी एजेंडा तय नहीं किया गया है. मगर शहर की साफ-सफाई, बारिश में जलजमाव से लेकर राजस्व वसूली का अधिकार प्राइवेट कंपनी को देने के एजेंडे पर चर्चा की जानी है. वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि अब तक उनको कोई लिखित जानकारी निगम सचिवालय से नहीं आयी है. वहीं, मेयर ने समिति की बैठक करने से पूर्व उनसे कोई सलाह भी नहीं ली है. गौरतलब है कि सात जुलाई को सशक्त स्थायी समिति की बैठक मेयर कक्ष में 2:30 दोपहर को आयोजित की जायेगी.
समिति में मेयर तो बोर्ड में डिप्टी मेयर रहेंगे मजबूत
अगर विनय कुमार पप्पू विरोधी रुख कायम पर रहते हैं, तो निगम में आगे आने वाला समय राजनीतिक दांव-पेच का रहेगा. फिलहाल जो स्थिति बनी है. सशक्त स्थायी समिति में मेयर के समर्थन वाले पार्षद हैं. इसलिए उनका समिति में मजबूत होना लाजमी है. वहीं, डिप्टी मेयर की धाक निगम बोर्ड में दिखेगी. डिप्टी मेयर के पास अनुभव व जानकारी है. साथ ही उनको अधिक पार्षदों का समर्थन भी चुनाव के दौरान मिला था.

कचरा कलेक्शन नहीं, पर शुल्क वसूली शुरू
ठोस कचरा प्रबंधन के तहत निगम प्रशासन ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना बनाया. इसको लेकर निगम प्रशासन ने दो निजी एजेंसी को चयनित किया. एजेंसियों को निगम के नूतन राजधानी, बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के हर घर से कचरा कलेक्शन की जिम्मेवारी दी गयी. इस योजना को लंबे इंतजार के बाद अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में शुरू भी कर दिया गया. लोगों की मानें तो दो माह बीतने के बाद भी अब तक शत प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है, लेकिन निजी एजेंसी शुल्क वसूली शुरू कर दिया है. इससे आम नागरिकों पर 60 रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.
समय से नहीं किया जा रहा कचरा कलेक्शन: वार्ड स्तर पर निजी एजेंसी सफाई कर्मियों की टीम बनायी है, जिन्हें रूट चार्ट के अनुरूप कचरा कलेक्शन करना है. इसको लेकर समय भी निर्धारित है, लेकिन किसी भी गली में निर्धारित समय से कचरा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है. लोगों की मानें तो किसी दिन आठ बजे तो किसी दिन साढ़े नौ बजे और कभी तो कर्मचारी कचरा लेने पहुंचता भी नहीं है. इससे ससमय कूड़ा प्वाइंट पर कचरा नहीं गिरता है. निजी एजेंसी द्वारा घर-घर से कचरा कलेक्शन कर नजदीक के कूड़ा प्वाइंट पर स्थित डस्टबीन में कचरा डालना है. इसके साथ ही निगम के सफाई कर्मी को कूड़ा प्वाइंट से नियमित शत प्रतिशत कचरा उठाव सुनिश्चित करना है. लेकिन, निजी एजेंसी के सफाई कर्मी कूड़ा प्वाइंट पर निर्धारित समय पर कचरा नहीं डालते व जब डालते हैं तो बेतरतीब तरीके से फेंक देते हैं.
कोताही पर होगी कार्रवाई : नगर आयुक्त
निजी एजेंसी ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू कर दिया है. शुरुआती दिनों में शत प्रतिशत हाउस होल्ड निर्धारित शुल्क नहीं देंगे. फिर भी निजी एजेंसी को परची उपलब्ध करा दिया है, ताकि धीरे-धीरे शुल्क वसूलना शुरू कर दें. कचरा कलेक्शन में अनियमितता या कोताही की शिकायत मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें