पटना : अब बिजली उपभोक्ता रियायती दर पर डाकघर से भी पंखा, ट्यूबलाइट और एलइडी बल्ब ले सकेंगे. इस माह के अंत तक यह डाकघरों में उपलब्ध होगा. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड का डाक विभाग से करार हो गया है. राज्य में छोटे-बड़े 32 हजार डाकघर हैं. बिजली की […]
पटना : अब बिजली उपभोक्ता रियायती दर पर डाकघर से भी पंखा, ट्यूबलाइट और एलइडी बल्ब ले सकेंगे. इस माह के अंत तक यह डाकघरों में उपलब्ध होगा. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड का डाक विभाग से करार हो गया है. राज्य में छोटे-बड़े 32 हजार डाकघर हैं. बिजली की बचत के लिए देशभर में उजाला योजना चल रही है. अभी तक बिजली कंपनी के दफ्तर में ही स्टाल लगाकर एलइडी बल्ब की बिक्री की जा रही है. बाजार से आधी कीमत पर एलइडी बल्ब उपलब्ध है. अकेले सिर्फ बिहार में जब से यह योजना शुरू हुई है 700 करोड़ से अधिक की बिजली की बचत हुई है.
सरकारी दफ्तरों, स्ट्रीट लाइट स्टेशन सहित सभी जगहों पर एलइडी बल्ब लगाया जा रहा है. एलइडी बल्ब के बाद अब एलइडी टयूबलाइट और कम बिजली खपत वाले फाइव स्टार पंखा की भी बिक्री हो रही है. एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज के अधिकारी बताते हैं कि गांव हो या शहर सभी लोगों को पता रहता है कि डाकघर कहां है.
बिजली कंपनी के ऑफिस के बारे में एेसी जानकारी नहीं होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कंपनियों के जो दफ्तर हैं वहां अगर कर्मचारी कम हैं और वो फिल्ड डयूटी में जाते हैं तो उन्हें मजबूरी में कार्यालय बंद करना पड़ता है ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.
पोस्टऑफिस में यह परेशानी नहीं होगी. बिक्री का एक बड़ा नेटवर्क बन जायेगा. लोगों को पंखा हो या बल्ब लेने में परेशानी नहीं होगी. अभी नौ वाट का बल्ब 70 रुपये 20 वाट का टयूबलाइट 230 रुपये में आ रहा है. पंखा की कीमत 1150 रुपये में. जीएसटी के बाद इसकी कीमत में 50 से 100 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज के बिहार प्रभारी विवेक उत्पल कहते हैं कि 15-20 दिनों में डाकघरों से बिक्री शुरू हो जायेगी. राज्य में 32 हजार डाकघर हैं सभी जगह यह पंखा, बल्ब और ट्यूबलाइट मिलेगा.