36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फार्मेसी संस्थान में की तालाबंदी

पटना सिटी: अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के परीक्षा से वंचित छात्रों ने शनिवार को संस्थान में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया है. आक्रोशित विद्यार्थियों ने संस्थान में कर्मियों को बाहर निकाल कर तालाबंदी करते विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया. धरना दे रहे विद्यार्थियों का कहना है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी के तीन सत्रों […]

पटना सिटी: अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के परीक्षा से वंचित छात्रों ने शनिवार को संस्थान में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया है. आक्रोशित विद्यार्थियों ने संस्थान में कर्मियों को बाहर निकाल कर तालाबंदी करते विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया. धरना दे रहे विद्यार्थियों का कहना है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी के तीन सत्रों के छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी है.

छात्रों के अनुसार सत्र 2013-15 व 2014-16 की सत्र अवधि समाप्त हो चुकी है, इसके बाद भी द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं हुई, जबकि वर्ष 2015-17 के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है. विद्यार्थियों ने बताया कि जनवरी माह में ही प्रधान सचिव से भी गुहार लगायी थी. तीन माह के अंदर परीक्षा कराने की बात कही थी, पर छह माह बीतने के बाद भी परीक्षा नहीं हुई. विद्यार्थियों ने बताया कि गुमराह करने के लिए तीन बार परीक्षा कार्यक्रम निकाला गया, फिर रद्द कर दिया गया. तीसरी बार में भी तीन से आठ जुलाई के बीच परीक्षा का कार्यक्रम निकाला गया. परीक्षा शुरू होने से पहले शनिवार को रद्द किये जाने की बात बतायी जा रही है. ऐेसे में नाराज फार्मेसी के विद्यार्थियों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के गेट पर परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

परीक्षा नहीं होने से डिप्रेशन के शिकार हो रहे छात्रों में अभिलाष कुमार नामक छात्र की तबीयत बिगड़ गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया है, जबकि दो छात्रों का यही उपचार कराया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक परीक्षा नहीं होगी, उनका आंदोलन यथावत जारी रहेगा.

मौके पर छात्र रजत कुमार, मनीष कुमार, रोशन झा, सौरव गुप्ता, फूल बाबू कुमार, सोनम कुमारी समेत अन्य ने बताया कि परीक्षा नहीं होने पर तक अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. दूसरी ओर, नालंदा मेडिकल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रभात कुमार का कहना है कि 17 से 22 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सेंटर इंचार्ज ने जल्दबाजी में परीक्षा लेने से इनकार किया है. इस परिस्थिति में यह निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें