छात्रों के अनुसार सत्र 2013-15 व 2014-16 की सत्र अवधि समाप्त हो चुकी है, इसके बाद भी द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं हुई, जबकि वर्ष 2015-17 के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है. विद्यार्थियों ने बताया कि जनवरी माह में ही प्रधान सचिव से भी गुहार लगायी थी. तीन माह के अंदर परीक्षा कराने की बात कही थी, पर छह माह बीतने के बाद भी परीक्षा नहीं हुई. विद्यार्थियों ने बताया कि गुमराह करने के लिए तीन बार परीक्षा कार्यक्रम निकाला गया, फिर रद्द कर दिया गया. तीसरी बार में भी तीन से आठ जुलाई के बीच परीक्षा का कार्यक्रम निकाला गया. परीक्षा शुरू होने से पहले शनिवार को रद्द किये जाने की बात बतायी जा रही है. ऐेसे में नाराज फार्मेसी के विद्यार्थियों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के गेट पर परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
मौके पर छात्र रजत कुमार, मनीष कुमार, रोशन झा, सौरव गुप्ता, फूल बाबू कुमार, सोनम कुमारी समेत अन्य ने बताया कि परीक्षा नहीं होने पर तक अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. दूसरी ओर, नालंदा मेडिकल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रभात कुमार का कहना है कि 17 से 22 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सेंटर इंचार्ज ने जल्दबाजी में परीक्षा लेने से इनकार किया है. इस परिस्थिति में यह निर्णय लिया गया है.