Advertisement
23 जुलाई को तीन बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं, केंद्र बनाने में परेशानी
पटना : टीइटी परीक्षा 23 जुलाई को होनी है. इसी दिन उच्च न्यायालय के सहायक और यूपीएससी की भी प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं. इन तीनों परीक्षाओं का केंद्र पटना में भी बनाया जाना है. एक ही दिन तीन परीक्षाएं होने से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कई तरह की परेशानी आ रही है. जिला शिक्षा […]
पटना : टीइटी परीक्षा 23 जुलाई को होनी है. इसी दिन उच्च न्यायालय के सहायक और यूपीएससी की भी प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं. इन तीनों परीक्षाओं का केंद्र पटना में भी बनाया जाना है. एक ही दिन तीन परीक्षाएं होने से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कई तरह की परेशानी आ रही है.
जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो टीइटी के लिए पटना में 60 हजार परीक्षार्थियों परीक्षा देंगे. यूपीएससी के लिए करीब 20 हजार अभ्यर्थी हैं तो उच्च न्यायालय के सहायक पद के लिए भी अभ्यर्थियों की संख्या लगभग पांच हजार है. परीक्षाओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाने में दिक्कतें आ रही हैं.
शेड्यूल को लेकर आ रही परेशानी : इन तीनों परीक्षाओं का शेड्यूल अलग-अलग है. टीइटी की परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. ऐसे में टीइटी वाले केंद्र पर यूपीएससी और उच्च न्यायालय सहायक पद की परीक्षा नहीं ली जा सकती है. उसी तरह से यूपीएससी की परीक्षा एक ही पाली में तीन घंटे की होगी. डीइओ कार्यालय की मानें तो परीक्षा हर परीक्षा का शेड्यूल अलग-अलग है. इससे केंद्र बनाने में दिक्कतें हो रही है. पटना जिला शिक्षा कार्यालय में डीइओ बदल गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement