Advertisement
स्कूल के चापाकल में डाला सल्फास, दो बीमार
बाढ़ : भदौर थाने के अजगरा गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में लगे चापाकल से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सल्फास की गोली बरामद की है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चापाकल को सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में गुरुवार की रात को बरात ठहरी थी. […]
बाढ़ : भदौर थाने के अजगरा गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में लगे चापाकल से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सल्फास की गोली बरामद की है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चापाकल को सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में गुरुवार की रात को बरात ठहरी थी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह में विद्यालय खोला गया.
इसी बीच विद्यालय के बगल में स्थित चापाकल का पानी पीने के बाद दो लोगों की तबीयत खराब हो गयी, जिसका उपचार स्थानीय तौर पर कराया गया. इसके बाद शक के आधार पर विद्यालय के चापाकल की जांच की गयी, जिसमें सल्फास की गोली मिली. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुनील सिंह ने भदौर थाने में अज्ञात के खिलाफ चापाकल में जहर देने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. भदौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बरामद सल्फास की गोली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement