27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास

दानापुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन ने शुक्रवार को रूपसपुर-जलालपुर रेलवे लाइन के किनारे पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया. इस अवसर पर गायेन ने कहा कि दानापुर रेल मंडल में दिन-प्रतिदिन गाड़ियों की बढ़ती संख्या और इसके रखरखाव को ध्यान में रख कर रूपसपुर-जलालपुर में रोड में पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स का […]

दानापुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन ने शुक्रवार को रूपसपुर-जलालपुर रेलवे लाइन के किनारे पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया. इस अवसर पर गायेन ने कहा कि दानापुर रेल मंडल में दिन-प्रतिदिन गाड़ियों की बढ़ती संख्या और इसके रखरखाव को ध्यान में रख कर रूपसपुर-जलालपुर में रोड में पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा.
इससे पूर्व गायेन ने पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास निर्माण स्थल पर हवन-पूजन के बाद नारियल फोड़ कर किया और पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि मंडल में आये दिनों गाड़ियों की बढ़ती संख्या के अनुपात में कोचिंग कॉम्प्लेक्स की कमी महसूस की जा रही थी. राजेंद्रनगर और पटना में जगह की कमी है. इसलिए रूपसपुर-जलालपुर में 21 एकड़ जमीन में 21 करोड़ की लागत से 3 पिटलाइन का निर्माण किया जायेगा .जहां पर 26 कोच और तीन-चार गाड़ियों का मेंनटेनेंस किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि फरवरी, 2019 तक निर्माण कार्य पूरा करने के बाद जून, 2019 से इसमें काम शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र -दानापुर रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य के लिए टेंडर हो चुका है. करीब डेढ़ साल में दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह, प्रमुख मुख्य अभियंता एचके सिंह, मुख्य यांत्रिक अभियंता अनिल शर्मा, सीसीएम विष्णु कुमार ,महाप्रबंधक के सचिव एके सिंह, डीजीएमजी बीके सिंह, दानापुर डीएमआर रमेश कुमार झा, अपर मंडल प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी, वरीय अभियंता(सामान्य) पवन कुमार, वरीय परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरीय वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार, आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र, वरीय कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार , वरीय अभियंता (एसएनटी) एमके श्रीवास्तव, वरीय संरक्षा अधिकारी एमके तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें