Advertisement
ऑटो व ट्रक में टक्कर, युवक की मौत
बाढ़ : बाढ़ थाने के अकबरपुर गांव के पास हाइवे पर बुधवार की देर रात बरातियों से भरे ऑटो की सीधी भिड़ंत ट्रक से हो गयी. हादसे में ऑटो पर सवार बख्तियारपुर थाने के नया टोला ददौर गांव निवासी बराती 19 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ छोटू की मौत मौके पर हो गयी, जबकि चार बरातियों […]
बाढ़ : बाढ़ थाने के अकबरपुर गांव के पास हाइवे पर बुधवार की देर रात बरातियों से भरे ऑटो की सीधी भिड़ंत ट्रक से हो गयी. हादसे में ऑटो पर सवार बख्तियारपुर थाने के नया टोला ददौर गांव निवासी बराती 19 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ छोटू की मौत मौके पर हो गयी, जबकि चार बरातियों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाने के नया टोला ददौर गांव निवासी मंगलराय के घर से बरात बाढ़ थाने के शेखोपुर गांव निवासी प्रभु राय के यहां गयी थी. रस्म पूरी होने के बाद बरातियों को भोजन कराया जा रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच खाना को लेकर विवाद हो गया.
फिर दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसके बाद बराती भागने लगे. इसके बाद बरातियो से लदा ऑटो मेन रोड पर जैसे ही अकबरपुर गांव पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर में ऑटो सड़क के किनारे पलट गया. इस हादसे में जितेंद्र कुमार की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक युवक के दादा लाल बाबू राय के बयान पर अज्ञात ट्रक के चालक के विरुद्ध बाढ़ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement