Advertisement
ट्रक के धक्के से पत्नी की मौत, पति और बच्चे जख्मी
बिक्रम : एनएच 98 पर सरवां भदसारा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को ट्रक के धक्के से महिला की मौत हो गयी, जबकि पति और बच्चे जख्मी हो गये. घटना के संबंध में पटना के नाला रोड निवासी अमित कुमार(30 वर्ष) ने बताया कि वह बिक्रम निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री करने के लिए बाइक […]
बिक्रम : एनएच 98 पर सरवां भदसारा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को ट्रक के धक्के से महिला की मौत हो गयी, जबकि पति और बच्चे जख्मी हो गये.
घटना के संबंध में पटना के नाला रोड निवासी अमित कुमार(30 वर्ष) ने बताया कि वह बिक्रम निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री करने के लिए बाइक पर पत्नी अनामिका अग्रवाल(27वर्ष), पुत्र आर्यन कुमार (सात वर्ष) और अनिस कुमार (तीन वर्ष) के साथ आ रहा था. एनएच 98 पर सरवां भदसारा पेट्रोल पंप के समीप उसकी बाइक में तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. धक्का लगते ही पत्नी, बच्चे और वह रोड पर गिर पड़े.
इसी बीच ट्रक का पहिया उसकी पत्नी के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अमित कुमार, पुत्र आर्यन कुमार एवं अनिस कुमार को बिक्रम पीएचसी में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ा, पर चालक और खलासी भागने में सफल रहे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement