Advertisement
उपमहापौर विनय पप्पू ने लगाया आरोप
पटना : मेयर की सशक्त स्थायी समिति के गठन के बाद विरोध के स्वर खुल कर सामने आ रहे हैं. उपमहापौर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि फिलहाल जो सशक्त स्थायी समिति का गठन किया गया है, वह पूर्व मेयर अफजल इमाम व विधायक नंदकिशोर यादव की समिति है. इसमें मेयर का समर्थन करने वाले […]
पटना : मेयर की सशक्त स्थायी समिति के गठन के बाद विरोध के स्वर खुल कर सामने आ रहे हैं. उपमहापौर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि फिलहाल जो सशक्त स्थायी समिति का गठन किया गया है, वह पूर्व मेयर अफजल इमाम व विधायक नंदकिशोर यादव की समिति है. इसमें मेयर का समर्थन करने वाले भाजपा पार्षद ठगा महसूस कर रहे हैं. मेयर ने किस तरह इन पार्षदों को समिति में रखा है, यह तो वही बता सकती हैं.
निगम में 18 यादव व सात कायस्थ पार्षद जीत कर आये थे, लेकिन इस वर्ग से किसी को नहीं लिया गया. कंकड़बाग अंचल के पार्षदों को नहीं रखा गया है. सात में तीन तो अफजल गुट के ही हैं. भाजपा विधायक अरुण सिन्हा व नितिन नवीन की भी नहीं सुनी गयी. मेयर पुत्र ही मेयर का काम कर रहे हैं. वहीं मेयर सीता साहू व उनके पुत्र शिशिर साहू का फोन स्विच ऑफ था. इसलिए उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement