Advertisement
पैथोलॉजी लैब को सार्वजनिक करनी होगी रेट लिस्ट, रखना होगा ट्रेंड स्टाफ
बिना ट्रेंड स्टाफ के नहीं चलेंगे पैथोलॉजी जांच सेंटर, पालन नहीं करने पर कार्रवाई तय पटना : पैथोलॉजी लैब की मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अब सख्त हो गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब सभी तरह की जांच की दरें लैब के […]
बिना ट्रेंड स्टाफ के नहीं चलेंगे पैथोलॉजी जांच सेंटर, पालन नहीं करने पर कार्रवाई तय
पटना : पैथोलॉजी लैब की मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अब सख्त हो गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब सभी तरह की जांच की दरें लैब के मुख्य स्थान पर सार्वजनिक करनी होंगी, ताकि लोगों को पता चल सके कि किस जांच की क्या फीस है.
पैथोलॉजी लैब संचालकों को रेट लिस्ट सार्वजनिक करने का आदेश जारी बहुत जल्द जारी किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह ने कहा कि जिले में चल रही सैकड़ों प्राइवेट पैथोलोजी लैब संचालकों को निर्देश जारी किया जायेगा कि वे अपनी लेबोरेट्री पर मरीजों की होने वाली विभिन्न जांचों की रेट लिस्ट अपने संस्थान के मुख्य स्थान पर चस्पा करें वरना खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जायेगी.
स्टाफ नियुक्ति की देनी होगी सूचना : इतना ही नहीं पैथोलॉजी लैब पर जांच करने वाला स्टाफ भी पूरी तरह ट्रेंड होना चाहिए. नियमानुसार क्वालीफाइड, डिग्री पैथोलोजिस्ट की नियुक्ति कर इसकी भी सूचना देनी होगी. इसके अलावा सभी पैथोलॉजी सेंटर्स को सिविल सर्जन कार्यालय में आकर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा. बिना पंजीकरण के कोई लैब चलती हुई मिली तो उसे सीज कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement