Advertisement
बेहोशी की सूई दे लूट ली हाइवा
बिहटा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में सोमवार की रात को नेउरा ओपी थाना क्षेत्र से अहियापुर गांव के समीप से सूमो पर सवार आठ हथियारबंद अपराधियों ने हाइवा लूट ली. वहीं, हाइवा के चालक और खलासी को हाथ-पैर बांध जख्मी कर बेहोशी की सूई देकर सोनपुर से आगे दिघवारा के पास सड़क के किनारे फेंक […]
बिहटा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में सोमवार की रात को नेउरा ओपी थाना क्षेत्र से अहियापुर गांव के समीप से सूमो पर सवार आठ हथियारबंद अपराधियों ने हाइवा लूट ली. वहीं, हाइवा के चालक और खलासी को हाथ-पैर बांध जख्मी कर बेहोशी की सूई देकर सोनपुर से आगे दिघवारा के पास सड़क के किनारे फेंक दिया.
गश्ती के दौरान दिघवारा पुलिस ने दोनों को उठा कर निजी अस्पताल में भरती कराया. चालक की पहचान अरवल के पोखरी निवासी धर्मेंद्र कुमार और खलासी रंजन कुमार के रूप में की जा रही है. घटना की सूचना के बाद बिहटा थाना और नेउरा ओपी थाना की पुलिस के होश उड़ गये. आनन- फानन में क्षेत्र की नाकेबंदी कर लूटी गयी हाइवा और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी.
बताया जाता है कि बिहटा परेव निवासी कात्यानी कंस्ट्रक्शन का दो हाइवा बिहटा के आनंदपुर बालू घाट से बालू लाद कर रात्रि में करीब नौ बजे निकला था. बिहटा- खगौल मुख्य मार्ग में आने के बाद एक हाइवा आगे बढ़ गया और दूसरा थोड़ा पीछे था. अहियापुर के समीप पहुंचने पर सूमो पर सवार आठ हथियारबंद अपराधियों ने हाइवा काे ओवरटेक कर रोक दिया. अपराधियों ने अपने को माइनिंग अधिकारी बताते हुए गाड़ी के कागजात की मांग की. चालक और खलासी जैसे ही कागज लेकर सूमो के पास पहुंचे कि हथियार के बल पर अपराधियों ने दोनों को बंधक बना कर मारपीट करते हुए बेहोशी की सूई दे दी. इसके बाद दो अपराधी हाइवा को लेकर फरार हो गये. वहीं, अपराधी सोनपुर के आगे दिघवारा थाना क्षेत्र के सड़क के किनारे चालक और खलासी को फेंक कर फरार हो गये.
घटना की सूचना कत्यानी कंस्ट्रक्शन के मालिक जीवन कुमार ने बिहटा थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी को दी. इसके बाद पुलिस ने बिहार,बंगाल और ओड़िशा की सीमा को सील कर टॉल टैक्स पर लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए जांच अभियान चलाया. इसके बाद खगड़िया मुख्य मार्ग में बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र से हाइवा को जब्त कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement