Advertisement
प्रबंधक कमेटी देगी कर्मियों को एक हजार का सिक्का
चढ़ावे की रािश नहीं हो रही बैंक मेंे जमा पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में गुरु महाराज के शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान गुलक में चढ़ावा के तौर पर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के पुराने नोट भी चढ़ाये गये हैं. जानकारों की मानें […]
चढ़ावे की रािश नहीं हो रही बैंक मेंे जमा
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में गुरु महाराज के शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान गुलक में चढ़ावा के तौर पर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के पुराने नोट भी चढ़ाये गये हैं. जानकारों की मानें तो चढ़ावा में आये नोटों में एक हजार के नोट लगभग 146 पीस व 500 रुपये के नोट लगभग 400 पीस हैं. इस तरह लगभग तीन लाख 46 हजार रुपये की राशि प्रबंधक कमेटी को पुराने नोट में चढ़ावा के तौर पर मिली है.
इन नोटों को बदलने के लिए प्रबंधक कमेटी ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा. लेकिन, अब तक केंद्र से सार्थक पहल नहीं हुई है. बता दें कि बीते पांच जनवरी को तख्त साहिब में गुरु महाराज का 350वां शताब्दी गुरुपर्व मनाया गया था. जिसमें देश-विदेश से सिख संगत तख्त साहिब आयी थी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में गुरु पर्व के दरम्यान गुलक (दानपेटी) में चढ़े सिक्कों को कर्मियों में देने का निर्णय लिया है. प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह ने इस आशय का एक पत्र निर्गत किया है.
जिसमें तख्त साहिब के स्टाफ समूह को कहा गया है कि दान पेटी में काफी संख्या में सिक्के प्राप्त हुए हैं, इन सिक्कों को बैंक में जमा करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में सभी कर्मियों को एक-एक हजार रुपये के सिक्के वेतन के मद में अग्रिम भुगतान का निर्णय लिया गया है. इसे बाद में वेतन से काट लिया जायेगा. आदेश की प्रतिलिपि अधीक्षक लेखापाल व कैशियर को भी महासचिव ने मुहैया कराया है. हालांकि आदेश के बाद भी अब तक कर्मियों को सिक्का मुहैया नहीं कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement