22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनों पर फर्जी टिकट का ऐसे चलता है गोरखधंधा….अगर नहीं पढ़ा तो आप भी पड़ सकते है फेर में

प्रभात रंजन पटना : रेलवे प्रशासन द्वारा टिकटों दलाली रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी स्टेशनों के समीप आरक्षित टिकट दलाली का धंधा फल-फूल रहा है. इस टिकट दलाली के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर कई नियमों में बदलाव किये गये, लेकिन बुकिंग क्लर्क और ब्रोकर की मिलीभगत से टिकट दलाली अभी रुकी […]

प्रभात रंजन
पटना : रेलवे प्रशासन द्वारा टिकटों दलाली रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी स्टेशनों के समीप आरक्षित टिकट दलाली का धंधा फल-फूल रहा है. इस टिकट दलाली के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर कई नियमों में बदलाव किये गये, लेकिन बुकिंग क्लर्क और ब्रोकर की मिलीभगत से टिकट दलाली अभी रुकी नहीं है. अब टिकट दलाल प्रिंट करा कर वेटिंग और आरएसी का फर्जी टिकट पास रखता है और टीटीइ की मिलीभगत से बर्थ नंबर लिखवा कर मजबूर रेल यात्रियों से तीन गुणा कीमत पर बेच देता है. यह खेल दिल्ली स्टेशन पर खूब हो रहा है और पटना आनेवाले रेल यात्री इसका शिकार भी बन रहे हैं.
पिछले दिनों दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में फर्जी टिकट का खुलासा तब हुआ, जब एक यात्री राकेश कुमार पटना आ रहे थे. राकेश ने बताया कि जेनरल टिकट लेकर प्लेटफॉर्म-16 पर पहुंचे, जहां टिकट दलाल मिला. टिकट दलाल ने आरएसी टिकट दिखाया, जिस पर पीएनआर नंबर 2431305019, ट्रेन नंबर 12394 और यात्रा तिथि सही-सही था और टीटीइ से बर्थ नंबर भी लिखवा दिया. सीट मिलने की उम्मीद से दलाल के झांसे में आकर तीन गुणा कीमत पर टिकट खरीद लिया. उस वक्त जरा भी आभास नहीं था कि टिकट फर्जी हो सकता है. टिकट लेकर ट्रेन में अपने बर्थ पर बैठे भी गये. स्टेशन से ट्रेन खुली, तो टीटीइ चेकिंग के लिए पहुंचे. टिकट देखते ही टीटीइ ने बताया कि टिकट फर्जी है और फाइन देना होगा.
182 पर तत्काल सूचना दे
टिकट दलाल के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और फर्जी टिकट बेचने वालों पर भी सूक्ष्म नजर रखे हैं. हालांकि, अब तक रेलमंडल में इस तरह की शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई यात्री फर्जी टिकट बेचनेवाले को देखते हैं, तो 182 पर तत्काल सूचना दें.
चंद्रमोहन मिश्र, वरीय सुरक्षा आयुक्त, दानापुर रेलमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें