Advertisement
बादशाही पइन की कटाई का काम 30 जून से होगा
पटना : बादशाही पइन की कटाई 30 जून से शुरू होगी. चमन चक से नंदलाल छपरा के बीच जहां वर्तमान में बादशाही पइन अवरुद्ध है, उसपर कटाई का काम शुरू होगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या […]
पटना : बादशाही पइन की कटाई 30 जून से शुरू होगी. चमन चक से नंदलाल छपरा के बीच जहां वर्तमान में बादशाही पइन अवरुद्ध है, उसपर कटाई का काम शुरू होगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में मशीन लगाकर 30 जून से कटाई करते हुए दो दिनों के अंदर कटाई का काम पूरा करें.
इस क्रम में विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ 20 लाठी बल, 5 महिला सिपाही और पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. आयुक्त ने महाप्रबंधक पेसू को कहा है कि वे 30 जून को स्वयं स्थल पर मौजूद रहें. चमन चक और नन्दलाल छपरा के बीच कटाई के लिए चिह्नित स्थल का पटना सिटी के एसडीओ और एसडीपीओ निरीक्षण करेंगे साथ ही स्थानीय थाना को भी स्थल निरीक्षण करायेंगे ताकि किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. बादशाही पइन को पुनर्स्थापित करने तथा इस मानसून पटना में जल जमाव की समस्या से निजात के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है.
लगेगा ह्यूम पाइप
चमन चक सेे नंदलाल छपरा में बीच कटाई के लिए चिह्नित स्थल पर जिन चार स्थानों में सड़क चालू पथ है, उसके लिए एक मीटर डायमीटर का ह्यूम पाइप लगाया जायेगा, ताकि नाला कटाई के बाद ह्यूम पाइप के माध्यम से रास्तों को सुचारू किया जा सके. चमन चक से नंदलाल छपरा के बीच जिन तीन स्थलों पर ऊर्जा विभाग के हाइ टेंशन के बिजली के पोल हैं, उन स्थलों पर एक मीटर डायमीटर का ह्यूम पाइप लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement