Advertisement
अकीदत के साथ हुई अलविदा की नमाज
माह-ए-रमजान : हर कदम बढ़ रहे थे खानकाह और मसजिदों की ओर, लोगों ने मांगी दुआ पटना : रमजान महीने के आखिरी जुमे में शुक्रवार को राजधानी के मसजिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मुबारक दिन में लाखों लोगों ने जुमे की नमाज अदा की. सबसे ज्यादा नमाजियों की भीड़ अंजुमन इसलामिया हॉल, […]
माह-ए-रमजान : हर कदम बढ़ रहे थे खानकाह और मसजिदों की ओर, लोगों ने मांगी दुआ
पटना : रमजान महीने के आखिरी जुमे में शुक्रवार को राजधानी के मसजिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मुबारक दिन में लाखों लोगों ने जुमे की नमाज अदा की. सबसे ज्यादा नमाजियों की भीड़ अंजुमन इसलामिया हॉल, पटना जंकशन जामा मसजिद में थी. इसके अलावा राजधानी की सारी मसजिदें खानकाह नमाजियों से भरी पड़ीं थीं. लाखों लोगों ने हाथ उठा कर देश-सूबे के विकास व अमन-शांति के लिए दुआएं कीं. पटना जंकशन जामा मसजिद, अंजुमन इसलामिया हॉल में तकरीर करते हुए मौलानाओं ने कहा कि अल्लाह का पाक महीना रमजान हम सबों से रुखसत हो रहा है. काश, यह माह और कुछ दिन रहता, तो हम अपने गुनाहों को माफ करा लेते.
सुबह से लोग जुट गये नमाज की तैयारी में : सुबह से ही लोग नमाज की तैयारी में जुट गये. शहर में दोपहर 12:30 बजे से दो बजे तक अलग-अलग मसजिदों में नमाज अदा की गयी.
मुरादपुर मसजिद, लॉन की मसजिद, तबारक अली मसजिद, बाकरगंज, खैरुन्निसा मसजिद, बारी पथ, दरियापुर मसजिद, कंकड़बाग मसजिद, समनपुरा मसजिद, चितकोहरा मसजिद, शाह गद्दी मसजिद के अलावा सभी खानकाहों मसजिदों में लोगों की भारी तादाद मौजूद थी. रमजान के विदा होने का रोजेदारों को मलाल हो रहा था.
फुलवारीशरीफ : पवित्र रमजान के अलविदा जुमे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर रोजेदार व नमाजी के कदम खानकाह और मसजिदों की ओर बढ़ रहे थे. 12 बजते-बजते सभी मसजिदें नमाजियों से खचाखच भर गयीं. खानकाह मुजिबिया में अलविदा जुमे को लेकर काफी भीड़ थी.
सुबह से ही लोग नमाज की तैयारी में जुट गये. लोगों ने स्नान कर के अच्छे कपड़े पहने और मसजिद की ओर निकल पड़े. अधिकतर मसजिदों के पेश इमामों ने रमजान के अलविदा जुमे की फजीलत बयान करते हुए कहा कि रमजान के महीने के केवल दो या तीन दिन बाकी रह गये हैं. इन शेष दिनों में इबादत करने में जो कुछ कमी हो गयी हो, उसे पूरा करें. पेश इमामों ने यह भी कहा कि ईद की नमाज से पहले हर हालत में फित्रा निकाल दें. फित्रा निकालने के बाद ही ईद की नमाज होगी.
पटना सिटी.अल्लाह के रहमत व बरकतों वाले महीने रमजान में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के लिए मसजिद प्रांगण से लेकर सड़कों तक नमाजियों की भीड़ जुटी थी.
अकीदतमंदों ने अलविदा जुमे की नवाज अदा की. नमाज अदा कर रोजेदारों ने सांप्रदायिक सौहार्द व कौम की तरक्की हो यह दुआ मांगी. कुम्हरार के पास स्थित शेरशाही मसजिद में तो नमाजियों की भीड़ सड़कों पर जुट गयी थी. इस वजह से पटना जंकशन से आनेवाले वाहनों को रोक दिया गया था.
इसके अलावा जामा मसजिद घसियारी गली, झाऊगंज स्थित अंबर की मसजिद के साथ आलमगंज, सुल्तानगंज, दादर मंडी, लोदी कटरा, सदर गली, बंटाऊ कुआं, पठान टोली, बौली मदरसा गली स्थित शाही जामा मसजिद मदरसा हाउस में भी नमाजियों की भीड़ नमाज अदा करने को पहुंची थी.
पटना : सोमवार को ईद होने की संभावना को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपनी योजना बना ली है. सुरक्षा को लेकर 2,000 पुलिसकर्मियों को तमाम धार्मिक, सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों पर तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही 24 घंटे गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.
रैफ की एक कंपनी भी पटना में विभिन्न जगहों पर तैनात रहेगी. इसके साथ वज्रवाहन व अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल हर संवेदनशील जगहों पर पहले से ही तैनात रहेंगे. सुरक्षा की व्यवस्था वहां काफी कड़ी होगी, जहां ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. क्योंकि, वहां काफी संख्या में लोग जुटेंगे. एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने बताया कि तमाम व्यवस्था कर ली गयी है और ईद मनाये जाने की घोषणा होने के बाद तमाम जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी.
गांधी मैदान में सुबह आठ बजे अदा होगी नमाज
राजधानी के मसजिदों में ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर हो गया है. रविवार को चांद दिखने के बाद ईद की घोषणा होगी, उसके पहले गांधी मैदान में ईद की सुबह आठ बजे नमाज अदा की जायेगी. जंकशन मसजिद में भी आठ बजे नमाज अदा होगा. वहीं जामा मसजिद शाह गद्दी, राजभवन में यही वक्त तय किया गया है. सब्जीबाग दरियापुर में सुबह के 8.15 बजे नमाज अदा होगी.
फुलवारी की मसजिदों में ईद के नमाज का वक्त
खानकाह मुजिबिया 9 बजे सुबह
खानकाह फरिदया 9 बज कर 15 मिनट
संगी मसजिद 7 बज कर 45 मिनट
जामा मसजिद नया टोला 8:00बजे
चैराहा की मसजिद 7 बज कर 30 मिनट
पूरी मसजिद ईशापुर पहली जमाएत 7 बज कर 30 मिनट और दूसरी जमाएत 8 बज कर 30 मिनट
हारून नगर सेक्टर वन 8 बज कर 30 मिनट
हारून नगर सेक्टर टू 8 बजे
कुरबान मसजिद 7 बज कर 30 मिनट
उसमान नगर काॅलोनी नोहसा 7 बज कर 45 मिनट
जामा मसजिद नोहसा 8 बजे
न्यू मिल्लत काॅलोनी 8 बज कर 15 मिनट
पटना सिटी
खानकाह मुनएमिया मीतन घाट 7.45 बजे
खानकाह फैयाजिया सिमली में 8.30 बजे
खनकाह पीरदमरिया में 8.30 बजे
तकिया शरीफ मीतन घाट 9.00 बजे
शाही ईदगाह गुलजारबाग में 8.00 बजे
पटना सिटी शिया समुदाय की कहां होगी नमाज
हजन साहिब मसजिद पश्चिम दरवाजा10 बजे
कबूतरी मसजिद काठ के पुल 8.00 बजे
बौली इमामबाड़ा मसजिद में 9.00 बजे
गुलजारबाग वफ्फ स्टेट में 10.00 बजे
नौजर कटरा मसजिद में 9.00 बजे
पत्थर की मसजिद में 9.30 बजे
चोआ लाल की गली मसजिद में 9.30 बजे
मुरादपुर मसजिद में 9.00 बजे
हाजीपुर महुआ नवादा कला 10.30 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement