Advertisement
पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर कर रही सरकार : अशोक कुमार
एसकेएम में संपन्न हुआ ग्राम स्वराज बचाओ महासम्मेलन पटना : बिहार सरकार उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर लगातार पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर कर ग्राम स्वराज यानी ग्राम सभा के अस्तित्व को ही समाप्त करने पर तुली हुई है. यह बिहार सरकार का मनमाना एवं तनाशाही निर्णय है. ये बातें गुरुवार को एसकेएम […]
एसकेएम में संपन्न हुआ ग्राम स्वराज बचाओ महासम्मेलन
पटना : बिहार सरकार उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर लगातार पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर कर ग्राम स्वराज यानी ग्राम सभा के अस्तित्व को ही समाप्त करने पर तुली हुई है. यह बिहार सरकार का मनमाना एवं तनाशाही निर्णय है. ये बातें गुरुवार को एसकेएम में आयोजित ग्राम स्वराज बचाओ महासम्मेलन में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहीं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा अध्यादेश वापस नहीं किया जाता है, तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. पंचायती राज व्यवस्था के तहत मुखिया के अधिकारों में लगातार कटौती की जा रही है, जिसे अब बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए अब न्यायालय से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगा. सम्मेलन में कुमार मनोज सिंह, डॉ कृष्ण प्रसाद यादव, इंद्र भूषण सिंह, अजय चौहान, अजय सिंह यादव, अरविंद यादव, उमेश सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ का ग्राम स्वराज बचाओ महासम्मेलन समाप्त होने के बाद वहां मौजूद सभी मुखियाओं ने राजभवन मार्च किया. मार्च लगभग तीन बजे एसकेएम से निकला.
इस मार्च में सरकार के खिलाफ नारे लगाये जा रहे थे. जब मार्च कोतवाली तक पहुंच गया, तो पुलिस ने सभी को रोका, लेकिन मुखिया आगे बढ़ने की जिद कर रहे थे. ऐसे में पुलिस व मुखियाओं के बीच काफी देर तक झड़प हुई. सड़क के बीच लगभग आधे घंटे तक चली झड़प के बाद मामला शांत हुआ और मार्च में शामिल लोग वापस लौट गये. पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ लोगों को थोड़ी देर के लिए थाने में भी रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement