Advertisement
5250 रुपये का जुर्माना वसूला
पटना सिटी : नगर निगम सिटी अंचल की ओर से गुरुवार को सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मीना बाजार से आरंभ हुआ अभियान सादिकपुर व पश्चिम दरवाजा होते हुए अशोक राजपथ में बेलवरगंज व पुरानी सिटी कोर्ट महावीर घाट होते हुए भद्र घाट पहुंचा. अभियान में शामिल लोगों ने जब […]
पटना सिटी : नगर निगम सिटी अंचल की ओर से गुरुवार को सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मीना बाजार से आरंभ हुआ अभियान सादिकपुर व पश्चिम दरवाजा होते हुए अशोक राजपथ में बेलवरगंज व पुरानी सिटी कोर्ट महावीर घाट होते हुए भद्र घाट पहुंचा. अभियान में शामिल लोगों ने जब सड़क गिराये गये बालू व गिट्टी वालों से जुर्माना वसूलने की कोशिश की, तो लोगों ने विरोध किया. विरोध व तनातनी के बीच कर्मियों ने तीन लोगों के अलावा सड़कों को घेर कर दुकानदारी करने वालों से पांच हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला.
ईद को लेकर प्रशासन ने चिह्नित किये संवेदनशील स्थान
पटना सिटी़ अनुमंडल प्रशासन ने ईद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 73 स्थानों को संवदेनशील चिह्नित किया है. जहां पर थानाध्यक्ष को कड़ी चौकसी बरतने का आदेश दिया है, जबकि 46 जगहों पर तैनाती दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इस बात की जानकारी प्रभारी एसडीओ ललित भूषण रंजन व नियंत्रण कक्ष प्रभारी अंजय चंद्र किशोर ने दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement