Advertisement
30 से 45 मिनट की बारिश निरीक्षण में नहीं गया कोई
बधाई लेने में मशगूल हैं मेयर व डिप्टी मेयर पटना : नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर का चयन हो चुका है. चुनाव जीतने के तीन दिन बाद भी दोनों माननीय बड़े नेताओं से मिल कर बधाई लेने व देने में मशगूल हैं. जीत की खुशी की खुमारी अभी तक नहीं उतरी है. सोमवार […]
बधाई लेने में मशगूल हैं मेयर व डिप्टी मेयर
पटना : नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर का चयन हो चुका है. चुनाव जीतने के तीन दिन बाद भी दोनों माननीय बड़े नेताओं से मिल कर बधाई लेने व देने में मशगूल हैं. जीत की खुशी की खुमारी अभी तक नहीं उतरी है. सोमवार को दोनों ने भाजपा पार्टी कार्यालय में जाकर जीत की खुशी को साझा किया था. इस दौरान भाजपा के शहर के चारों विधायक मौजूद थे.
वहीं मंगलवार को निगम नेताओं से नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी से औपचारिक मुलाकात की. फिर मंगलवार की शाम को ही डिप्टी मेयर भाजपा नेता सुशील मोदी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद बुधवार को भी मिलने मिलाने का दौर जारी रहा. मेयर व डिप्टी मेयर ने पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय से मुलाकात की.
बधाई व मिठाई खिलाने का दौर जारी रहा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात कर बधाई का सिलसिला जारी रहा. बुधवार की दोपहर लगभग आधा घंटा बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर हल्का जलजमाव हुआ. मीठापुर बस स्टैंड, पोस्टल पार्क राम नगर रोड पर पानी जमा हो गया. गांधी मैदान के पास भी जल-जमाव हुआ. बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान दीघा रोड, बेऊर मोड़ से जेल मार्ग, गर्दनीबाग की कई सड़कों पर जल-जमाव हुआ. हालांकि अभी बारिश की शुरुआत है. फिर भी निरीक्षण के लिए मेयर व डिप्टी मेयर ने पहल नहीं की.
पटना : बुधवार को बारिश के बाद नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान आर ब्लॉक, राजेंद्र नगर, पहाड़ी से लेकर सैदपुर नाले का निरीक्षण हुआ. नगर आयुक्त ने बताया कि आर ब्लॉक पर फ्लाइओवर निर्माण के कारण नाला जाम है और पानी जमा हो रहा है. इसके अलावा राजेंद्र नगर पुल के नीचे अतिक्रमण हटाने से लेकर व बड़ा डस्टबीन लगाने के लिए निर्देश दिया है. वहीं, पहाड़ी पर नाला उड़ाही को और तेज करने व सैदपुर नाले का उड़ाही करने का निर्देश दिया.
दो दिनों में बैठक, स्थायी समिति में रहेगा नाम : पटना. नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति के गठन को लेकर चर्चा तेज है. भले ही अभी मेयर से लेकर डिप्टी समिति के सदस्यों का नाम जाहिर नहीं कर रहे हैं. उपमहापौर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि मेयर के साथ बैठक कर दो दिनों के भीतर बैठक का नाम पर तय कर लिया जायेगा.
वहीं इसकी चर्चा है कि इस बार सदस्यों का चयन अंचलवार व अनुभवी पार्षदों के आधार पर किया जायेगा.सदस्य में कुछ लोग ऐसे भी हैं कि जो दूसरी गुट में थे, लेकिन अंत समय में कूद कर इस पाले में चले आये. इसके अलावा कुछ ऐसे है कि जो शुरुआत से ही टीम के साथ रहे हैं. फिलहाल समिति सदस्य के लिए मधु चौरसिया, पिंकी यादव, श्वेता राय, प्रमीला वर्मा, महजबीं, सुचित्रा सिंह, कुमार संजीत, जीत कुमार से लेकर कई लोगों का नाम चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement