Advertisement
मसौढ़ी की मुख्य पार्षद बनीं सुनीता सिन्हा
मसौढ़ी : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद पर क्रमशः सुनीता सिन्हा और उर्मिला देवी ने कब्जा जमा लिया. वार्ड 11 से निर्वाचित सुनीता सिन्हा को नगर पर्षद के गठन के बाद पहली मुख्य पार्षद होने का गौरव हासिल हुआ. पूर्व में नगर पंचायत में एक महिला शैल सिन्हा अध्यक्ष रह चुकी […]
मसौढ़ी : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद पर क्रमशः सुनीता सिन्हा और उर्मिला देवी ने कब्जा जमा लिया. वार्ड 11 से निर्वाचित सुनीता सिन्हा को नगर पर्षद के गठन के बाद पहली मुख्य पार्षद होने का गौरव हासिल हुआ. पूर्व में नगर पंचायत में एक महिला शैल सिन्हा अध्यक्ष रह चुकी है.
जबकि वार्ड 04 की निर्वाचित पार्षद उर्मिला देवी मसौढ़ी के इतिहास में पहली महिला उपमुख्य पार्षद चुनी गयीं. बुधवार को हुए चुनाव में सुनीता सिन्हा ने आशा के अनुरूप रानी कुमारी को छह मतों से हरा दिया. वहीं उपमुख्य पार्षद के लिए उर्मिला देवी ने एकतरफा मुकाबले में शशि भूषण कुमार को 12 मतों से शिकस्त दे दी. इस प्रकार 26 वार्ड पार्षद वाले नगर पर्षद के नये सदन का गठन हो गया.
मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद की कुरसी पाने के बाद सता पक्ष अपने समर्थक पार्षदों व लोगों के साथ अनुमंडल कार्यालय परिसर से बाहर आकर विजय जुलूस निकाला. जयकारों के साथ उक्त जुलूस शहर के स्टेशन रोड, मसौढ़ी बाइपास रोड होकर पश्चिमी पड़ाव से होकर कावर के पास पहुंचा. जहां जीत की खुशी में आयोजित सामूहिक भोज में शामिल हुए.
शहर की बेहतरी के लिए जो हमसे जो बन पड़ेगा हम करेंगे और इसके लिए हम सभी 26 वार्ड पार्षदों से सहयोग लेंगे. उक्त बातें नगर पर्षद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा ने अपने निर्वाचन के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी पार्षदों के साथ शीघ्र ही बैठक करेंगे.
उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि दो-चार माह में ही इसके नतीजे देखने को मिलेगें. उन्होंने शहरवासियों से भी सुझाव व सहयोग की मांग की ताकि एक स्वच्छ, सुंदर व विकसित मसौढ़ी का निर्माण संभव हो सके. मुख्य पार्षद ने कहा कि उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी के साथ मैं गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय जाकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement