Advertisement
कोविंद के समर्थन के लिए सुशील मोदी ने दी सीेएम नीतीश को बधाई
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व राज्यपाल और एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि उन्हें लालू प्रसाद और […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व राज्यपाल और एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि उन्हें लालू प्रसाद और सोनिया गांधी को भी कोविंद को समर्थन देने के लिए तैयार करना चाहिए. मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी अपील की है कि वे भी नीतीश कुमार की तरह कोविंद का समर्थन करें. बिहार के कांग्रेसी नेताओं से भी उन्होंने कहा है कि वे कोविंद के समर्थन के लिए अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाये.
इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से विमर्श कर रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कोविंद एक अच्छे इंसान और सुलझे हुए राजनीतिज्ञ हैं. वे कानूनविद होने के साथ-साथ 12 सालों तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. उनके राष्ट्रपति बनने से देश की संसदीय परंपरा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल निर्विवादित रहा है और उन्होंने इस संवैधानिक पद के ऊंचे मूल्यों को स्थापित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement