Advertisement
130 एमएम से अधिक बारिश होगी, तभी होगा जलजमाव
पटना : नगर निगम में प्रत्येक सप्ताह जलजमाव नहीं हो, इसके लिए कामों की समीक्षा की जायेगी. अंचल पदाधिकारियों को हर दिन निगम मुख्यालय में रिपोर्ट देनी होगी. हमलोगों ने पहले से तैयारी कर रखी है. इसके लिए बिहार राज्य जल पर्षद व नगर निगम की ओर से संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. […]
पटना : नगर निगम में प्रत्येक सप्ताह जलजमाव नहीं हो, इसके लिए कामों की समीक्षा की जायेगी. अंचल पदाधिकारियों को हर दिन निगम मुख्यालय में रिपोर्ट देनी होगी. हमलोगों ने पहले से तैयारी कर रखी है. इसके लिए बिहार राज्य जल पर्षद व नगर निगम की ओर से संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. अगर 100 से 130 एमएम तक बारिश होती है, तो एक से डेढ़ घंटे में पानी निकाल जायेगा. अगर इससे अधिक बारिश होती है, तो जलजमाव होगा. इसके लिए हमलोगों ने प्लान बी तैयार कर रखा है. सभी अंचलों में पोर्टेबल पंप लगा कर पानी की निकासी की जायेगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने मंगलवार को जलजमाव से बचाव के लिए अपनी प्लानिंग को साझा किया.
25 जून के बाद आयेगी स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट: 25 जून के बाद स्मार्ट सिटी में चयनित शहरों की तीसरी लिस्ट जारी होने की संभावना है. अगर पटना का चयन होता है, तो नगर निगम को कई बड़ी योजनाओं पर काम करना होगा. इसके लिए कई विकास के प्रोजेक्ट तैयार हो चुके हैं, जिनको मुख्य सचिव स्तर पर फाइल कर शहरी विकास मंत्रालय को भेजा गया है. नगर आयुक्त के अनुसार निगम को पीपीपी मोड पर कई काम करने हैं. तीन माह के भीतर वार्ड कार्यालय खोलने की योजना है, ताकि नागरिक सुविधा के लिए लोगों को निगम मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े.
पहली सशक्त स्थायी समिति में आयेंगे कई मुद्दे : वैसे निगम की पहली स्टैंडिंग कमेटी जलजमाव की विषय पर होगी. इसमें निगम प्रशासन नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ बैठक कर प्लानिंग को साझा करेगा. इसके अलावा स्थानीय पार्षदों की ओर से पानी निकासी को लेकर भी सुझाव मांगे जायेंगे. .
90 फीसदी नाला उड़ाही पूरी : निगम शहर के बड़े नालों की उड़ाही पूरी कर चुका है. नगर आयुक्त के अनुसार 90 फीसदी उड़ाही पूरी है,जबकि बीएमपी नाला, बाइपास नाला की उड़ाही हो रही है, जबकि सैदपुर नाले का उड़ाही का काम दोबारा हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement