Advertisement
जिला पर्षद की अतिक्रमित जमीन की दोबारा मापी होगी
अध्यक्ष अंजू देवी ने सीओ को जारी किया आदेश पटना : जिला पर्षद की अतिक्रमित जमीन की दोबारा मापी होगी. इस बार अंचलाधिकारी अपनी निगरानी में मापी करायेंगे. जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी ने बख्तियारपुर के डाकबंगला, बिक्रम, फतुहा, दनियावां और मीठापुर के जमीन को लेकर सीओ को यह आदेश जारी किया है. अध्यक्ष ने […]
अध्यक्ष अंजू देवी ने सीओ को जारी किया आदेश
पटना : जिला पर्षद की अतिक्रमित जमीन की दोबारा मापी होगी. इस बार अंचलाधिकारी अपनी निगरानी में मापी करायेंगे. जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी ने बख्तियारपुर के डाकबंगला, बिक्रम, फतुहा, दनियावां और मीठापुर के जमीन को लेकर सीओ को यह आदेश जारी किया है.
अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पहले भी मापी का निर्देश दिया गया था, लेकिन बख्तियारपुर डाकबंगला को छोड़कर कहीं भी मापी नहीं करायी गयी थी. इसको गंभीरता से लेते हुए सभी सीओ को जिला पर्षद के सीइओ के द्वारा यह आदेश दिया गया है कि उनकी लापरवाही के कारण अभी तक कोई पहल नहीं हुई है, यह बेहद गंभीर बात है. जल्द से जल्द मापी कार्य पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं.
परिसंपत्तियों की जानकारी नहीं दी : अध्यक्ष ने कहा कि जिला पर्षद के परिसंपत्तियों की जानकारी भी अभी तक सभी अंचलाधिकारियों ने नहीं दी है. तीन प्रखंड के सीओ की रिपोर्ट ही जिला पर्षद को मिल पायी है. अभी तक दनियावां, पंडारक और अथमलगोला ने जानकारी दी है बाकी 20 सीओ ने अभी तक कोई जानकारी पर्षद को नहीं मुहैया करायी है. इसको लेकर भी अध्यक्ष ने सीइओ से कहा कि जानकारी नहींदेने वाले सभी सीओ पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement