22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज

पटना : एनडीए की ओर से बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि राम नाथ कोविंद के नाम पर शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय […]

पटना : एनडीए की ओर से बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि राम नाथ कोविंद के नाम पर शीर्ष नेतृत्व ही निर्णय लेगा.जदयूइस नाम पर विचार करेगी. वहीं बिहार भाजपा में कोविंद के नाम की घोषणा के बाद काफी खुशी है. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन नवीन ने नीतीश कुमार और लालू यादव से राजनीति से ऊपर उठकर कोविंद को समर्थन देने की बात कही. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू-नीतीश से अपील करते हुए कहा कि वे लोग भी राम नाथ कोविंद को सपोर्ट करें. सुशील मोदी ने कहा कि कोविंद ने बिहार सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है और कभी भी किसी प्रकार का विवाद नहीं रहा.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोविंद को बधाई देते हुए अमित शाह और बीजेपी के फैसले का स्वागत किया है. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू को भी राजनीति से परे हटकर कोविंद का समर्थन करना चाहिए. दूसरी ओर राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि काफी खींचतान के बाद बीजेपी ने एक नाम की घोषणा की है. उस नाम पर पार्टी विचार करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह के देश के हालात हैं, उसमें अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

और किसने क्या कहा

सबको समर्थन करना चाहिए. जो नहीं करेंगे, तो माना जायेगा कि वो दलित विरोधी हैं : रामविलास पासवान

विपक्ष की बैठक होगी, उसमें नाम पर विचार करेंगे. एनडीए ने नाम अनाउंस किया है, उस पर भी बात करनी है : शरद यादव

रामनाथ कोविन्द हैं अच्छे व्यक्ति, शिक्षा मंत्री के रूप में मेरे साथ अच्छे संबंध’ : अशाेक चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री, बिहार

रामनाथ कोविंद अच्छे व्यक्क्तित्व के धनी : श्याम रजक, जदयू के वरिष्ठ नेता

यह भी पढ़ें-
VIDEO : राष्ट्रपति चुनाव में आम सहमति के सवाल पर नीतीश की तीखी प्रतिक्रिया

ज्ञात हो कि अभी कुछ ही देर पहले बीजेपी ने राम नाथ कोविंद नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है. राम नाथ कोविंद दलित समाज से आते हैं. वह मूल रूप से कानपुर देहात जिले के रहने वाले हैं. गत तीन वर्षों से वह बिहार के राज्यपाल हैं. जानकारी के मुताबिक राम नाथ कोविंद 23 जून को नामांकन करेंगे. नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगियों से चर्चा के बाद राम नाथ कोविंद के नाम को तय किया गया है. इससे पूर्व रामनाथ कोविंद बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं और वह राज्यसभा के दो बार सदस्य भी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें