Advertisement
अगस्त से फ्लाइओवर पर दौड़ने लगेंगे वाहन
पटना : शहर के बाइपास यानी एनएच 30 पर बनने वाला फ्लाइओवर अगस्त तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. यानी बीते कई वर्षों से बाइपास पर चल रहा प्रोजेक्ट आखिकार अब पूरा होने की स्थिति में है. बाइपास पर चल रहे प्रोजेक्ट की वर्तमान हालात है कि सिपारा पुल को तैयार कर लिया […]
पटना : शहर के बाइपास यानी एनएच 30 पर बनने वाला फ्लाइओवर अगस्त तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. यानी बीते कई वर्षों से बाइपास पर चल रहा प्रोजेक्ट आखिकार अब पूरा होने की स्थिति में है. बाइपास पर चल रहे प्रोजेक्ट की वर्तमान हालात है कि सिपारा पुल को तैयार कर लिया गया है.
सिपारा पुल से मीठापुर बस स्टैंड तक जाने के लिए नया रास्ता भी तैयार कर लिया गया है. जबकि, सिपारा पुल से मीठापुर बस स्टैंड मोड़ से होते हुए जीरो माइल की ओर जाने वाले फ्लाइओवर का निर्माण चल रहा है. बीते कई वर्षों से पुल का तीन पाया तैयार है. अब दोनों तरफ से एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है. फ्लाइओवर का काम करने वाली कंपनी को एनएचएआइ के अधिकारियों ने जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था. कंपनी के अधिकारियों की मानें तो इसमें और दो से तीन माह की देरी होगी.
पांच वर्षों से चल रहा है काम : बाइपास पर चलने वाला प्रोजेक्ट बीते पांच वर्षों से चल रहा है. इसकी शुरुआत सितंबर, 2011 में की गयी थी. इसके बाद फ्लाइओवर बनना शुरू हुआ. प्रोजेक्ट में सिपारा आरओबी, मीठापुर फ्लाइओवर, जीरो माइल फ्लाइओवर, फतुहा फ्लाइओवर व आरओबी है. पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 750 करोड़ है. इसमें मीठापुर फ्लाइओवर का काम काफी सुस्त है. जिसे सिपारा आरओबी से मीठापुर मोड़ होते हुए आगे बाइपास पर आगे पांच सौ मीटर तक बनना है.
प्रोजेक्ट में अभी सिपारा के तरफ से तीन पीलरों पर दो पुल पार्ट का ही निर्माण किया जा सका है. इसके आगे बाइपास पर बीच सड़क में खुदाई का काम चल रहा है. इस पर अभी 50 फीसदी भी काम पूरा नहीं हुआ है.
कैसे हो रही है परेशानी
फ्लाइओवर के निर्माण पूरा नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. खास कर मीठापुर बस स्टैंड, अनिसाबाद बाइपास और बाइपास पर जीरो माइल की तरफ से आने वाली गाड़ियाें को जाम का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा निर्माण के कारण सड़क पर भारी मात्रा में धूल उड़ता है. साथ ही प्रोजेक्ट के कारण सिपारा, दशरथा, खेमनीचक, कृषि कॉलेज, चांदपुर बेला, चमनचक, हरिश्चंद्र नगर, जय प्रकाश नगर में रहनेवाले लोगों को इससे अधिक परेशानी होती है.
लगभग पूरा हो चला है काम
फ्लाइओवरों का प्रोजेक्ट बहुत बड़ा है. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट अधिकारी बताते हैं कि इसका निर्माण सीएसी कंपनी कर रही है. पूरे प्रोजेक्ट में मीठापुर फ्लाइओवर व सिपारा आरओबी को छोड़ कर जीरो माइल व आगे फ्लाइओवर का काम लगभग 98 फीसदी पूरा हो चुका है, लेकिन अब कंपनी की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मामला रुक सा गया था, जिसे अब पूरा करने का निर्देश दिया गया है. काम दो से तीन माह में पूरा होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement