Advertisement
पुनपुन व अन्य तटबंधों की हुई मरम्मत
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी पटना : संभावित बाढ़ की आपदा को देखते हुए पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने 23 अप्रैल को अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये थे. इसको लेकर अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है. रिपोर्ट में दिये गये सभी निर्देशों को पूरा कर लेने […]
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
पटना : संभावित बाढ़ की आपदा को देखते हुए पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने 23 अप्रैल को अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये थे. इसको लेकर अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है. रिपोर्ट में दिये गये सभी निर्देशों को पूरा कर लेने का दावा भी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुनपुन सहित बाकी तटबंधों को दुरुस्त कर लिया गया है.
पटना के शहरी क्षेत्रों में उस सभी जगहों को चिह्नित कर काम शुरू कर दिया गया है, जहां से पटना में बाढ़ का पानी आने की संभावना थी. नगर निगम की ओर से नालों की सफाई का दावा करते हुए कहा गया है कि पटना में जल जमाव नहीं होगा. सभी पदाधिकारियों को बाढ़ को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया गया है और अधिकारियों की छुट्टी कभी भी रद्द करने की बात कही गयी है. मॉनसून के दौरान क्विक रिस्पांस टीम भी काम करेगी, जो बाढ़ क्षेत्रों की जानकारी लेती रहेगी और उन चिह्नित जगहों पर नजर रखेगी, जहां से पटना में बाढ़ का पानी घुस सकता है.
पुनपुन बांध में नहीं होगा बाढ़ में रिसाव, स्लूइस गेट की मरम्मती का दावा : मसौढ़ी. पुनपुन नदी से गौरीचक तक का भाग नदी के जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा बांध समेत स्लुइस गेट के साथ ही जमींदारी बांध पर दबाव बढ़ जाता है. इससे सुरक्षा बांध समेत स्लुइस गेट एवं जमींदारी बांध पर खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन इस वर्ष पिछली बार हुई गलती से सबक लेकर जल संसाधन विभाग ने सारे रिसाव वाली जगहों एवं स्लुइस गेट की मरम्मती का काम पूरा कर लिया है.
विभाग का दावा है कि इस बार रिसाव नहीं हो पायेगा. जल संसाधन विभाग, पटना के कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि पुनपुन से गौरीचक तक करीब 22 स्लुइस गेट को नये सिरे से मजबूत किया गया है.
पिछले साल का हाल : पिछले वर्ष नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि से पुनपुन के बकपुर गांव के पास सुरक्षा बांध में रिसाव शुरू हो गया था. बड़ी मशक्कत से उस रिसाव को रोकने में सफलता पायी थी. लेकिन कई जमींदारी बांध के टूटने से पुनपुन के सात पंचायतों में बाढ़ की पानी फैल गया था. इससे प्रखंड की कुल आबादी का करीब 35 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ से प्रभावित हो गया था. साथ ही इससे आधा दर्जन लोगों की पानी में डूबने से मौत भी हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement