27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलों से खाद बनाने को लगेगा प्लांट, तैयार हो रहा सेनिटेशन प्लान

महावीर मंदिर के पास पहले लगेगा प्लांट, कई बड़े शहरों के तर्ज पर होगी सफाई व्यवस्था पटना : शहर के मंदिरों से निकलने वाले फूलों के बेहतर उपयोग के लिए नगर निगम फूलों से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इसके लिए शहर के मंदिरों के पास कम क्षमता वाले प्लांट बनाने की […]

महावीर मंदिर के पास पहले लगेगा प्लांट, कई बड़े शहरों के तर्ज पर होगी सफाई व्यवस्था
पटना : शहर के मंदिरों से निकलने वाले फूलों के बेहतर उपयोग के लिए नगर निगम फूलों से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इसके लिए शहर के मंदिरों के पास कम क्षमता वाले प्लांट बनाने की योजना बनी है. प्रभात खबर में मंदिरों से निकलने वाले 150 टन फूल हो रहे हैं वेस्ट खबर छपने के बाद नगर निगम की ओर से यह पहल की जा रही है. नगर निगम सबसे पहले पटना जंकशन के पास स्थित महावीर मंदिर के पास प्लांट लगाये जाने की योजना बनायी है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि अपर नगर आयुक्त विनय कुमार मंडल ने इंदौर नगर निगम में लगी मशीन का निरीक्षण भी कर लिया है. उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे शहर के अन्य मंदिरों के पास लगाये जाने की योजना है. प्लांट लगाने के बाद निगम इसका प्रबंधन मंदिर या किसी एनजीओ को देगा.
डस्टबीन से लेकर कचरा ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाइडलाइन
सिटी सेनिटेशन प्लान में शहर के कचरा प्वाइंट के निर्धारण से लेकर किस जगह पर किस तरह का डस्टबीन रखा जाये. शहर में कितने डस्टबीन की जरूरत है. इन सभी का निर्धारण होगा. इसके अलावा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से लेकर कचरा ट्रांसपोर्टेशन तक की नीति, मशीनों के बेहतर उपयोग व कचरा निस्तारण की नीति बनेगी.
नगर निगम पूरे शहर की सफाई के लिए नये सिरे से सिटी सेनिटेशन प्लान बनाने की योजना पर काम कर रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत विप्रो कंपनी को प्रोजेक्ट तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी है. कंपनी को 30 जून तक इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर नगर निगम को सौंप देनी है. नगर आयुक्त के अनुसार इंदौर, बेंगलुरु और न्यू दिल्ली के नगर निगम के बेहतर प्रबंधन के अलावा देश के अन्य शहरों में लागू ठोस कचरा प्रबंधन सिस्टम के आधार पर पटना नगर निगम के लिए प्लान तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी है, जो इस शहर की संरचना के अनुसार उचित व बेहतर हो.
शहर की सफाई के लिए नये सिरे से योजना बनायी जा रही है. फूलों से खाद बनाने की योजना भी बनी है. प्लास्टिक व अन्य तरह के कचरे के निस्तारण की भी योजना है. नगर निगम स्मार्ट ठोस कचरा प्रबंधन की योजना तैयार करने पर काम कर रहा है.
प्लास्टिक से लेकर गीला कचरा के लिए लगेगा प्लांट
फूलों के अलावा निगम शहर से निकलने वाले अन्य तरह के कचरों के लिए भी प्लांट लगायेगा. इसके लिए प्लास्टिक की मोटाई के अनुसार दो तरह के प्लांट होंगे. जिनका उपयोग निर्माण, सड़क निर्माण या प्लास्टिक को गला कर अन्य किसी उपयोग के लिए नये प्लास्टिक का निर्माण किया जायेगा. शहर से निकलने वाले गीला कचरा के लिए भी प्लांट लगाने की योजना है, ताकि इसका उपयोग भी खाद बनाने में किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें