Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योग दिवस के खिलाफ क्यों : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में करोड़ों लोग सार्वजनिक रूप से योगाभ्यास कर भारत की प्राचीन विद्या का सम्मान करेंगे. योग का सूत्रपात करने वाले महर्षि पतंजलि […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में करोड़ों लोग सार्वजनिक रूप से योगाभ्यास कर भारत की प्राचीन विद्या का सम्मान करेंगे. योग का सूत्रपात करने वाले महर्षि पतंजलि की भूमि बिहार में स्थापित योग विद्यालय दुनिया में योग का प्रचार करता है, फिर बिहार की नीतीश सरकार योग दिवस का बहिष्कार क्यों करती है.
राज्य सरकार के विरोध के बावजूद लाखों लोग यहां भी योग दिवस मनायेंगे. मोदी ने कहा कि अकेले में योग करने वाले नीतीश कुमार बताएं कि क्या वे कट्टरपंथी ताकतों के डर से योग कार्यक्रम का विरोध करते हैं और तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं. अगर मुख्यमंत्री शराबबंदी को सफल बनाना चाहते हैं, तो उन्हें योग का प्रचार करना चाहिए. योग करने वाला व्यक्ति शराब नहीं पीता. जब नीतीश कुमार शराबबंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला बनवा सकते हैं, तब वे योग दिवस पर सरकारी आयोजन क्यों नहीं कराते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मन में यदि योग के प्रति थोड़ा भी आदर है, तो उन्हें गांधी मैदान में योग दिवस का नेतृत्व करना चाहिए और योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की घोषणा कर हर विद्यालय में योग शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की थी. यह भाजपा या किसी हिंदू संगठन का कार्यक्रम नहीं है. नीतीश सरकार की बेरुखी दुर्भाग्यपूर्ण है. शराबबंदी से तो अपराध में कमी नहीं आयी, लेकिन अगर योग को बढ़ावा दिया गया, तो समाज में शांति अवश्य बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement