Advertisement
अपहरण के शक में एनएच जाम
मोकामा : युवक रामचंद्र बिंद के अपहरण का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर दिया. यह घटना बुधवार की सुबह 10 बजे मोकामा थाना के बरहपुर गांव में घटी. तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया जा सका. बाद मेें पुलिस को अपहृत युवक के सकुशल होने का […]
मोकामा : युवक रामचंद्र बिंद के अपहरण का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर दिया. यह घटना बुधवार की सुबह 10 बजे मोकामा थाना के बरहपुर गांव में घटी. तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया जा सका. बाद मेें पुलिस को अपहृत युवक के सकुशल होने का पता चला. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह नौ बजे रामचंद्र अपने बरहपुर बिंद टोली स्थित घर से प्रखंड कार्यालय गया था. देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, गांव में युवक के अपहरण की खबर फैल गयी. उग्र लोगों ने सड़क पर उतर कर रामचंद्र को बरामद करने की मांग शुरू कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़ गये. बाद में जिप सदस्य रामदेव यादव की पहल पर उग्र लोग शांत हुए. वहीं, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद एनएच पर यातायात सुचारु हो सका.
मामला जमीन विवाद से जुड़ा
युवक के अपहरण का मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. इससे कयास लग रहा है कि रामचंद्र ने विरोधी लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए अपहरण का नाटक किया. उसकी गांव के दो-तीन लोगों के साथ जमीन पर कब्जे को लेकर दो दिन पहले भी नोक-झोंक हुई थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement