Advertisement
जमाल रोड चौराहे पर चक्का जाम डेढ़ घंटा तक ट्रैफिक को किया ठप
पटना : पान दुकानदार अजीत कुमार (32) की हत्या के विराेध में रविवार की सुबह मृतक के परिजन व आसपास के लोग सड़क पर उतर गये. सुबह करीब 10 बजे काफी संख्या में लोग जमाल रोड चौराहे पहुंचे. लोगों ने मृतक के परिवारवालों को मुआवजा व हत्या के खुलासे की मांग को लेकर सड़क जाम […]
पटना : पान दुकानदार अजीत कुमार (32) की हत्या के विराेध में रविवार की सुबह मृतक के परिजन व आसपास के लोग सड़क पर उतर गये. सुबह करीब 10 बजे काफी संख्या में लोग जमाल रोड चौराहे पहुंचे. लोगों ने मृतक के परिवारवालों को मुआवजा व हत्या के खुलासे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लकड़ी, टायर जला कर सड़क को घेर दिया. इस दौरान राजधानी की चार प्रमुख चौराहों को जोड़ने वाली सड़कें जाम हो गयीं.
इससे ट्रैफिक ठप हो गया. हालांकि, रविवार का दिन होने के कारण सड़क पर कम गाड़ियां थीं, लेकिन फिर भी तेज धूप में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, डीएसपी टाउन कैलाश प्रसाद, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. कई दौर की वार्ता के बाद करीब सुबह 11.30 बजे पुलिस ने सड़क खाली कराया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोशित लोग मानें और सड़क को खाली किया.
मृतक के भाई के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज : मृतक अजीत कुमार की हत्या के बाद उसके भाई ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना के पीछे लूटपाट की आशंका जाहिर की गयी है. किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आयी है. पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इस दौरान पता चला है कि गोली मृतक के बायें हाथ की हथेली पर लगी और चीरते हुए बायीं तरफ सीने में जा लगी. इसके बाद पसली के पास दाहिनी तरफ से गोली निकल गयी. जिस तरह से गोली लगी है उससे साफ है कि घटना के समय अजीत दुकान से बाहर था, उसकी अपराधियों से कहासुनी हुई और अजीत ने अपराधियों की पिस्तौल पकड़ने की भी कोशिश की. इसी दौरान गोली उसके हथेली में लग गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. राज कॉम्प्लेक्स से निकल कर जमाल रोड में जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी तीन थे और वह गोली मारने के बाद पैदल ही जमाल रोड की तरफ भाग गये. ऐसा अनुमान है कि अपराधी लोकल थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बहुत दूर तक नहीं गये, बल्कि पैदल ही कुछ दूर जाने के बाद छिप गये.
क्या है मामला
शनिवार की रात न्यू डाकबंगला के राज कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित पान दुकानदार अजीत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वह नालंदा जिले के खुदागंज, बौराडीह के रहनेवाला था. अजीत को छह भाई है. सभी गांव में पान की खेती करते हैं और पटना में पान के पत्ते की होल सेल सप्लाइ करते हैं. सभी भाइयों की पटना में अपनी दुकान भी है. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के घाना कॉलोनी में इनका अपना मकान है, जहां सभी एक साथ रहते हैं. परिजनों का समझ में नहीं आ रहा कि कारण क्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement