Advertisement
पीएम ग्रामीण परिवहन योजना का अबतक पता नहीं
पटना : ग्रामीण इलाकों में परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का अबतक पता नहीं है. एक अप्रैल से इस योजना को शुरू होना था. केंद्र की इस योजना पर अबतक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. पिछले साल ही ग्रामीण कार्य विभाग से इस संबंध में मंतव्य मांगा गया था. […]
पटना : ग्रामीण इलाकों में परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का अबतक पता नहीं है. एक अप्रैल से इस योजना को शुरू होना था. केंद्र की इस योजना पर अबतक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. पिछले साल ही ग्रामीण कार्य विभाग से इस संबंध में मंतव्य मांगा गया था.
केंद्र ने इस संबंध में अबतक कोई जानकारी राज्य सरकार को नहीं दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को सुगम व सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाइ की तरह प्रधानमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना शुरू करने की योजना बनायी है.
पूरे देश में इस योजना को लागू करना है. बताया जा रहा है कि बजट के अभाव में योजना मूर्त रूप नहीं दिया जा रहा है. इसके तहत केंद्र सरकार की योजना थी कि ग्रामीण क्षेत्रों को जिस तरह सड़कों से जोड़ा गया, उसी तरह परिवहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ा जाये. राज्य में इसके संचालन का जिम्मा ब्राडा को दिया जाना था. परिचालन पर जो खर्च आता उसे केंद्र व राज्य दोनों को मिलकर वहन करना था. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी बसों की सेवा शुरू की जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement