सिंटू कुमार के लिए डॉक्टर फरिश्ता बन कर आये और उसे नयी जिंदगी दे दी. एनेस्थेसिया विभाग के हेड डॉ विजय गुप्ता व डॉ विजय कुमार की देखरेख में सिंटू का ऑपरेशन किया गया. फिलहाल वह आइसीयू में भरती है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
Advertisement
गरदन के आर-पार हो गयी गोली, चार घंटे चला ऑपरेशन, बची जान
पटना. लखीसराय के रहनेवाले सिंटू कुमार (32) के गरदन से गोली आर-पार हो गयी थी. खून तेजी से निकल रहा था. उसकी हालत गंभीर थी और वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा था. आसपास के डॉक्टर जवाब दे चुके थे, ऐसे में परिजन किसी तरह उसे पीएमसीएच लेकर आये, जहां चार घंटे तक सर्जरी […]
पटना. लखीसराय के रहनेवाले सिंटू कुमार (32) के गरदन से गोली आर-पार हो गयी थी. खून तेजी से निकल रहा था. उसकी हालत गंभीर थी और वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा था. आसपास के डॉक्टर जवाब दे चुके थे, ऐसे में परिजन किसी तरह उसे पीएमसीएच लेकर आये, जहां चार घंटे तक सर्जरी चली और उसे बचा लिया गया. घटना शनिवार की है.
खतरे से बाहर है सिंटू : लखीसराय के बड़ैया के रहनेवाले सिंटू कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी, गोली गरदन के आरपार हो गयी. आनन-फानन में परिजन पास के एक अस्पताल में लेकर गये, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए किसी डॉक्टर ने इलाज नहीं किया. डॉक्टरों ने पीएमसीएच जाने की सलाह दी. सिंटू को पीएमसीएच के इएनटी विभाग में सुबह 10 बजे लाया गया. एनेस्थेसिया और सर्जरी विभाग की टीम करीब चार घंटे तक ऑपरेशन किया. इस दौरान सिंटू को थोड़ा भी होश नहीं था. अब वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विजय कुमार ने बताया कि गोली लगने से गरदन की मेन नस फट गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement