Advertisement
युवा शिक्षित होंगे तो बिहार व देश होगा मजबूत : राजीव
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि 65 फीसदी युवा आबादी के साथ भारत विश्व में सर्वाधिक युवाओं वाला देश है. युवा ही देश का भविष्य है, इसलिए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का मुख्य फोकस युवा ही हैं. मुख्यमंत्री का मानना है कि युवा शिक्षित और […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि 65 फीसदी युवा आबादी के साथ भारत विश्व में सर्वाधिक युवाओं वाला देश है. युवा ही देश का भविष्य है, इसलिए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का मुख्य फोकस युवा ही हैं. मुख्यमंत्री का मानना है कि युवा शिक्षित और मजबूत होंगे, तभी बिहार और देश भी मजबूत होगा. सात निश्चय के कार्यक्रमों के तहत छात्रों और युवाओं को आगे बढ़ाने वाले ढेर सारे कार्यक्रम रखे गये हैं.
अवसर बढ़े, आगे पढ़ें के तहत शिक्षण संस्थाओं का जाल बिछाया जा रहा है तो आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत युवाओं को प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता और रोजगार स्थापना में सहायता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अवसर बढ़े, आगे पढ़ें के तहत 10,300 करोड़ रुपये से पांच नये मेडिकल कॉलेज, सभी में नर्सिंग कॉलेज, अनुमंडल स्तर पर एएनएम स्कूल व आइटीआइ और हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, महिला पॉलिटेक्निक और जीएनएमए, पारा मेडिकल संस्थान खोले जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement