Advertisement
जलजमाव ऐसा कि ‘अमृतदायी’ बारिश से भी सहम जा रहा पटना
आर ब्लॉक, पोस्टल पार्क, मीठापुर व बाइपास से सटे इलाकों में हो रही परेशानी पटना : माॅनसून से लोगों को भले ही तेज गरमी से राहत मिली हो, लेकिन राजधानी में मौजूद जल-निकासी की व्यवस्था एेसी है कि बारिश की शुरुआत में ही लोग सहम गये हैं. बुधवार को हुई प्री-मॉनसून की पहली बारिश ने […]
आर ब्लॉक, पोस्टल पार्क, मीठापुर व बाइपास से सटे इलाकों में हो रही परेशानी
पटना : माॅनसून से लोगों को भले ही तेज गरमी से राहत मिली हो, लेकिन राजधानी में मौजूद जल-निकासी की व्यवस्था एेसी है कि बारिश की शुरुआत में ही लोग सहम गये हैं. बुधवार को हुई प्री-मॉनसून की पहली बारिश ने जिले में अमृत रूपी पानी का एहसास कराया.
बच्चों से बुजुर्गों तक ने गरमी से राहत और पहली फुहार का आनंद उठाया, लेकिन पटना शहर की सड़कों पर बारिश से दर्जनों इलाकों में जल-जमाव से परेशानी ने मजा किरकिरा कर दिया. बारिश के पानी का असर गुरुवार को भी दिखा. कई इलाकों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर जमा नहीं निकला. उन इलाकों में विशेष परेशानी हुई, जहां पुल या फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य के कारण नाली या जल निकासी प्वाइंट ध्वस्त हो चुके हैं. बाइपास के उन इलाकों में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जहां अभी तक जल-निकासी की व्यवस्था की जा सकी है.
बारिश शुरू होते ही, लोगों ने शुरू कर दी नाव बनाने की तैयारी
बाइपास से सटे मुहल्लों में नाव की चर्चा शुरू हो गयी है. बारिश में हर वर्ष लोग नाव बनाते हैं जिसका इस्तेमाल घरों से निकल कर मुख्य सड़क तक आने जाने में किया जाता है. लोगों की मानें तो जैसे ही झमाझम बारिश शुरू होती है. हाइवे के किनारे सटे कई मुहल्ले डूब जाते हैं. बीते कई वर्षाें से ये मुहल्ले डूबे रहे हैं. निगम की ओर से हर बार जल-निकासी को लेकर आश्वासन ही दिया जाता है, व्यवस्था नहीं की जाती. इसलिए इस बार पहली प्री-मॉनसून की बारिश में ही लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. कई मुहल्ले तो ऐसे हैं कि जहां बारिश में स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि दूध-ब्रेड लेने के लिए भी लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है. वहां रहने वाले लोग बताते हैं कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर डीएम व नगर आयुक्त तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या कम नहीं हुई.
इस बार भी बाइपास से सटे ढेलवां, परशुराम नगर, रामकृष्णा नगर, खेमनी चक, नंदलाल छपरा, जगनपुरा, ब्रह्मपुर सहित कई इलाकों में लोग आने कीचड़ में सने सड़क से गुजरने पर होने वाली परेशानी को सोच कर अभी से सहम गये हैं. इधर, पुल निर्माण कार्य के कारण बीच शहर के कई इलाकों में परेशानी शुरू हो गयी है. विधान सभा से लेकर जीपीओ गोलंबर तक फ्लाइ ओवर का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण आर ब्लॉक के पास हार्डिंग पार्क वाला मुख्य नाला कई जगहों से जाम हो गया है. बुधवार को हुई बारिश के बाद ऑर ब्लॉक के पास दो फुट तक पानी लग गया जो नहीं निकल पाया. विधानसभा के आगे कोतवाली पुलिस थाना के आगे बीएसएनएल भवन के पास भी लोगों को परेशानी हुई.
इसके अलावा मीठापुर मुख्य मार्ग पर पुल निर्माण के कारण भी बारिश के बाद पानी व फिर किचकिच से अगले दिन भी परेशानी होती रही.
पोस्टल पार्क व रामनगर रोड में अभी भी जल-जमाव
बारिश में सबसे अधिक परेशानी कंकड़बाग अंचल के मीठापुर मुख्य सड़क से पोस्टल पार्क जाने वाले रास्ते पर हुई.बारिश के अगले दिन भी रामनगर रोड पर काफी पानी लगा रहा. अशोक नगर संप हाउस का निर्माण नहीं होने व संप हाउस के पास पाइप नहीं लगने के कारण खास महल, पोस्टल पार्क से लेकर, अशोक नगर सहित कई इलाकों में जल-जमाव की संभावना बढ़ गयी है. नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने समस्या दूर करने के लिए दस जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है. वहीं संप हाउस निर्माण कार्य में अभी तीन माह का समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement