17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई लाख के लिए बहू की हत्या

वारदात. पत्नी के भाई को देख शव को िठकाने लगाने जा रहा पति फरार बिहटा : दहेज के खातिर बिहटा बाजार में विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. शव को ठिकाने लगाने जा रहे ससुरालवाले मृतका के भाई को देखते ही कार में शव को छोड़ कर फरार हो गये. […]

वारदात. पत्नी के भाई को देख शव को िठकाने लगाने जा रहा पति फरार
बिहटा : दहेज के खातिर बिहटा बाजार में विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. शव को ठिकाने लगाने जा रहे ससुरालवाले मृतका के भाई को देखते ही कार में शव को छोड़ कर फरार हो गये. मृतका की पहचान बिहटा निवासी स्व ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र आदित्य कुमार गुप्ता की पत्नी मोनिका कुमारी गुप्ता के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतका के भाई भोजपुर, जगदीशपुर निवासी विकास कुमार ने बिहटा थाने में पति, सास व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार बताये जा रहे हैं.
बताया जाता है विकास कुमार ने अपनी बहन कि शादी 2010 में दान -दहेज देकर की थी. शादी के दो साल के बाद पति और सास ने ढाई लाख रुपये को लेकर मोनिका को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मोनिका ने अपने मायकेवालों को दी थी. इसके बाद पंचायती हुई थी, लेकिन इसके बाद भी मोनिका के ससुरालवाले प्रताड़ित करने से नहीं माने. बुधवार की रात्रि को करीब दो बजे मोनिका के पति ने विकास को फोन कर बताया कि सांप काटने से आपकी बहन की मौत हो गयी है.
विकास के बिहटा पहुंचने के पूर्व आदित्य शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में लग गया. थानाप्रभारी रमाकांत तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह में आदित्य ने अपनी कार में शव को रख कर खुद थाना आकर सांप के काटने से पत्नी की मौत होने का मामला दर्ज कराया था, लेकिन उसी समय मृतका के भाई को थाने पर आते देख शव को छोड़ कर फरार हो गया.
वहीं, विवाहिता के पति आदित्य कुमार गुप्ता का कहना है कि दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है.
उसे फंसाया जा रहा है. मोनिका को सांप ने डंस लिया था. घटना के बाद मोनिका का इलाज कराया. वहीं, सपेरा को बुला कर सांप को भी पकड़ कब्जे में रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें