Advertisement
बैरक की छत टूट कर गिरी
हादसा. बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, चालक को लगी चोट जर्जर बैरक में रहते हैं पुलिसवाले पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस बैरक की छत का करकट गुुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे अचानक से टूट कर गिर गया. करकट गिरने से पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मची गयी.सभी थाना परिसर को छोड़ कर बाहर आ गये. हादसे में […]
हादसा. बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, चालक को लगी चोट
जर्जर बैरक में रहते हैं पुलिसवाले
पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस बैरक की छत का करकट गुुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे अचानक से टूट कर गिर गया. करकट गिरने से पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मची गयी.सभी थाना परिसर को छोड़ कर बाहर आ गये. हादसे में चालक मनोज कुमार आंशिक तौर पर जख्मी हो गया.
जिस समय यह घटना घटी, उस समय बैरक में चालक मनोज के साथ दारोगा उमाशंकर यादव व दो-चार पुलिसकर्मी उसमें मौजूद थे. पुलिसकर्मियों ने बताया कि बुधवार की मूसलधार बारिश की वजह से पुराने व जर्जर हो चुके सीमेंट का करकट जगह-जगह से टूट गया था. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वर्ष 1985 में स्थापित दीदारगंज थाना का भवन मंदिर के परिसर में किराये पर चलता है. 32 वर्षों से स्थापित थाना को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. गुरुवार की सुबह हुए हादसे में पुलिसकर्मियों की जान जा सकती थी.
घटना के बाद पुलिसकर्मियों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है ताकि भवन की मरम्मत करायी जा सके. पुलिसकर्मियों के अनुसार राहत की बात यह थी कि जिस समय करकट गिरा उस समय कमरे में दो-चार पुलिसकर्मी व पदाधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement