Advertisement
भविष्य में आपदा को लेकर नहीं होनी चाहिए फजीहत : चंद्रशेखर
पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि भविष्य में किसी तरह की आपदा से निबटने की फूल प्रूव तैयारी होनी चाहिए. जोखिम और आपदा के समय लोगों तक राहत पहुंचाने की ऐसी व्यवस्था हो कि सरकार को फजीहत झेलना नहीं पड़े. छठ हादसे और पतंग उत्सव हादसे में फजीहत झेलनी पड़ी थी. यह […]
पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि भविष्य में किसी तरह की आपदा से निबटने की फूल प्रूव तैयारी होनी चाहिए. जोखिम और आपदा के समय लोगों तक राहत पहुंचाने की ऐसी व्यवस्था हो कि सरकार को फजीहत झेलना नहीं पड़े. छठ हादसे और पतंग उत्सव हादसे में फजीहत झेलनी पड़ी थी. यह नौबत नहीं आनी चाहिए. बिहार पहला राज्य है जिसको बहु आपदा की समस्या से निबटना होता है.
विभाग द्वारा बड़े पैमाने की होनेवाली दुर्घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ गुरुवार को आपरेशन गाइडलाइन तैयार करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि एक-एक व्यक्ति की जान महत्वपूर्ण है. सरकार द्वारा आपदा में होनेवाली मौत के बाद चार लाख दिये जाते हैं. इस राशि से किसी के जान की भरपाई नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि पता नहीं कि किसी व्यक्ति की जान बचायी जाये वह बाबा साहेब आंबेडकर, होमी जहांगीर भाभा या डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साबित हो जाये. इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 2008 से कोसी त्रासदी के बाद राज्य में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में लंबा रास्ता तय किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement