पटना : पटना में मेडिकल छात्रा का यौन शोषण करने वाले आरोपी को दिल्ली तिहाड़ से ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. पटना पुलिस ने गुरुवार को उसे लाने के बाद सिविल कोर्ट में पेश किया.इसके बाद उसे बेऊर जेल में भेज दिया गया है. पुलिस अब यहां के युवक के खिलाफ एसके पुरी थाने में दर्ज केस के बारे में पूछताछ करेगी.
दरअसल अप्रैल 2017 में पटना में रहने वाले एक मेडिकल छात्रा ने मुजफ्फरपुर के रहने वाले अतुल वत्स के खिलाफ केस दर्ज कराया था. छात्रा का आरोप है कि अतुल पटना में रहता था और उसने पहले दोस्ती की और शादी करने की बात कही. दोनों काफी दिनों तक मिलते रहे. इस बीच युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया लेकिन जब छात्रा शादी के दबाव बनाने लगी तो वह कन्नी काटने लगा. छात्रा का आरोप है कि युवक ने उसका जबरन गर्भपात भी कराया. लेकिन जब युवक उसे छोड़कर भाग गया तो उसने मामला दर्ज कराया.
उधर दिल्ली में एक आपराधिक मामले में दिल्ली पुलिस ने अतुल को गिरफ्तार कर लिया. उसे तिहाड़ जेल भेज दिया. जब इसकी जानकारी पटना पुलिस को मिली तो यहां की पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई. गुरुवार को उसे दिल्ली से लाकर पटना कोर्ट में पेश किया गया. अब पुलिस उससे पूछताछ करेगी