21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताले में बंद हैं प्रदेश के 1045 स्कूलों के साइंस लैब

प्रयोगशालाओं को दुरुस्त करने की तैयारी प्रायोगिक कक्षाओं को किया नजरअंदाज, तो होगी कार्रवाई प्रयोगशाला में किन-किन चीजों की है कमी, स्कूलों से मांगी गयी उपकरणों की सूची प्रत्येक जिले के स्कूलों को किया गया शामिल पटना : स्कूलों में साइंस के लैब हैं, साइंस के शिक्षक भी हैं, लेकिन प्रायोगिक कक्षाएं नहीं होती हैं. […]

प्रयोगशालाओं को दुरुस्त करने की तैयारी प्रायोगिक कक्षाओं को किया नजरअंदाज, तो होगी कार्रवाई
प्रयोगशाला में किन-किन चीजों की है कमी, स्कूलों से मांगी गयी उपकरणों की सूची
प्रत्येक जिले के स्कूलों को किया गया शामिल
पटना : स्कूलों में साइंस के लैब हैं, साइंस के शिक्षक भी हैं, लेकिन प्रायोगिक कक्षाएं नहीं होती हैं. प्रदेश भर में ऐसे 1045 प्लस-टू स्कूलों को चिह्नित किया गया है. इन स्कूलों में वर्षों से साइंस थ्योरी की पढ़ाई तो हो रही है, लेकिन प्रयोगशाला में छात्रों से प्रयोग नहीं करवाया गया है. प्रयोगशाला में ताला लगा हुआ है. ऐसे 1045 स्कूलों को बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से पूछा गया है कि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए पर्याप्त उपकरण हैं या नहीं. नहीं हैं, तो किन-किन उपकरणों की आवश्यकता है.
प्रयोगशाला में प्रयोग करते समय किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाने काे कहा गया है. प्रदेश भर के तमाम स्कूलों में प्रयोगशालाओं को दुरुस्त किया जायेगा. प्रथम चरण में 1045 स्कूलों को चुना गया है. इनसें प्रत्येक जिले से स्कूलों का चुनाव किया गया है.
प्रायोगिक कक्षाएं नहीं चलानेवाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई : गरमी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर साइंस की थ्योरी के साथ लैब के क्लासेज भी होंगे. 2018 की बोर्ड परीक्षा के पहले प्रयोगशाला का उपयोग तमाम स्कूलों को करना होगा. इसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. जो स्कूल प्रायोगिक कक्षाओं को नजरअंदाज करेंगे. उन स्कूलों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
सात जून तक देनी थी उपकरणों की जानकारी : बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तमाम जिला शिक्षा कार्यालयों को सात जून तक प्रयोगशाला संबंधित जानकारी देने का निर्देश दिया था. जिन उपकरणों की कमी है, उन्हें शिक्षा परिषद उपलब्ध करवायेगा. इसके लिए स्कूलों को भी सात जून तक का समय दिया गया था.
कई स्कूलों ने अब तक नहीं दी है जानकारी
प्रयोगशाला में उपकरण संबंधित जानकारी देने में स्कूल भी जागरूक नहीं हैं. कई स्कूलों ने समय सीमा खत्म होने के बाद भी जानकारी नहीं दी है. पटना जिले में 70 स्कूलों से प्रयोगशाला उपकरणों से संबंधित जानकारी मांगी गयी थी. केवल 45 स्कूलों ने ही जानकारी उपलब्ध करायी है. बाकी स्कूलों ने जानकारी अब तक नहीं दी है.
अररिया -19, अरवल-23, औरंगाबाद-71, बांका-32, बेगूसराय-27, भागलपुर-46, भोजपुर-39, बक्सर-31, दरभंगा-28, गया-35, गोपालगंज-17, जमुई-21, जहानाबाद-14, कैमूर-19, कटिहार-12, खगड़िया-10, किशनगंज-12, लखीसराय-14, मधेपुरा-08, मधुबनी-36, मुंगेर-19, मुजफ्फरपुर-40, नालंदा-42, नवादा-26, पश्चिम चंपारण-25, पटना-70, पूर्वी चंपारण-21, पूर्णिया-30, रोहतास-47, सहरसा-04, समस्तीपुर-32, सारण-48, शेखपुरा-13, शिवहर-09, सीतामढ़ी-23, सीवान-28, सुपौल-16, वैशाली-38 इंटरटॉपर गणेश भेजा गया जेल, संजय को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन : पटना. इंटर टॉपर गणेश को बुधवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उसके रिमांड की 48 घंटे की अवधि समाप्त हो गयी है.
साथ ही इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड व एजेंट संजय को रिमांड पर लेने के लिए पटना पुलिस ने आवेदन दे दिया है. पुलिस को जल्द ही संजय रिमांड पर मिल जायेगा. बताया जाता है कि इंटर टॉपर गणेश को संजय ने ही सेटिंग कर परीक्षा दिलायी और मदद कर टॉपर तक बना दिया. दूसरी ओर गणेश की हैंडराइटिंग का सैंपल एफएसएल को भेज दिया गया है. संजय को रिमांड पर लेने पर पुलिस को और भी काफी जानकारियां हासिल हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें