Advertisement
काउंसिल परिसर में जलता टायर फेंक किया हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया
इंटर रिजल्ट : गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठनों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी पटना : इंटर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को भी छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान किसी ने जलता टायर इंटर काउंसिल परिसर में फेंक दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू […]
इंटर रिजल्ट : गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठनों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
पटना : इंटर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को भी छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान किसी ने जलता टायर इंटर काउंसिल परिसर में फेंक दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
इस मामले में पुलिस ने मौके से अाधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को पकड़ा. हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया. इस संबंध में कोतवाली थाना में हंगामा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
बताया जाता है कि इस लाठीचार्ज के कारण कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी हैं. घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस व वज्रवाहन समेत अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी. इसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हुआ.
पुनर्मूल्यांकन की मांग लेकर पहुंचे थे एबीवीपी कार्यकर्ता : फेल छात्रों की कॉपी का पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता सुबह से ही इंटर काउंसिल के गेट पर जुट गये थे. कार्यकर्ताओं ने बिहार बोर्ड प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने आगजनी भी की. पुलिस ने नियंत्रित करने का प्रयास किया तो ये उग्र हो गये. किसी ने जलता हुआ टायर काउंसिल परिसर में फेंक दिया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. जिस कारण बुद्ध मार्ग में अफरा-तफरी मच गयी और यातायात बाधित हो गया. लाठीचार्ज के कारण एबीवीपी के पटना विवि के प्रभारी मणिकांत मणि समेत कई कार्यकर्ताओं को चोटें आयीं.
नौ छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने कस्टडी में लेकर पीटा
पटना : इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच, नि:शुल्क स्क्रूटनी, तीन विषयों में कंपार्टमेंटल देने की मांगों को लेकर एआइएसएफ द्वारा सीएम आवास मार्च निकाला गया. इनकम टैक्स होते हुए वीरचंद पटेल मार्ग में छात्रों काे पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई.
छात्रों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. झड़प में एक छात्र घायल भी हो गया. इसके बाद पुलिस नौ छात्रों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना ले गयी. दो छात्रों पुष्पेंद्र और सुशील कुमार को व्रजवाहन में लेकर जाकर उनकी पिटाई भी की गयी है. फिर शाम में छात्रों को छोड़ दिया गया. छात्र संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने हमारे साथ मारपीट की है. कई छात्र घायल हो गये.
परीक्षा में लगे तमाम पदाधिकारियों पर हो कार्रवाई : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने परीक्षा में शामिल पदाधिकारियों के विरुद्ध कानून कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement