Advertisement
डूबने से दो भाइयों की मौत
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के वीर स्थित दरधा नदी में स्नान करने के दौरान मंगलवार को दो सहोदर भाई नदी में डूब गये. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना के करीब छह घंटे बाद पुलिस के पहुंचने व नदी से अवैध रूप से खनन के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस को शव […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के वीर स्थित दरधा नदी में स्नान करने के दौरान मंगलवार को दो सहोदर भाई नदी में डूब गये. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना के करीब छह घंटे बाद पुलिस के पहुंचने व नदी से अवैध रूप से खनन के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया. बाद में ग्रामीणों को समझा- बुझा कर पुलिस ने कब्जे में शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा.
मिली जानकारी के मुताबिक वीर गांव के अकलू बिंद का घर दरधा नदी के मुहाने पर स्थित है. मंगलवार को पूर्वाह्न अकलू बिंद का बड़ा पुत्र सूरज कुमार (8) व छोटा पुत्र चितरंजन कुमार (5) दरधा नदी में स्नान करने गये थे. इसी दौरान चितरंजन नदी के गड्ढे में डूबने लगा. अनुज को डूबते देख सूरज उसे बचाने गया और फिर दोनों नदी में डूब गये.
यह देख पास में ही नदी में स्नान कर रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों सहोदर भाइयों को नदी से निकाला और उन्हें उपचार के लिए बेल्दारीचक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. वहां चितरंजन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं,बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाते वक्त सूरज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर घटना के करीब छह घंटे बाद पुलिस वीर गांव पहुंची.
पुलिस के काफी देर से पहुंचने व नदी में अवैध खनन से हुए गड्ढे के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस को शव सौंपने से मना कर दिया .ग्रामीणों का आरोप था कि नदी में अवैध खनन से जहां-तहां काफी गड्ढे हो गये हैं और स्नान करने के दौरान लोगों को सही अंदाजा नहीं मिल पाने के कारण वे गड्ढे में फंस जाते हैं जो अंतत: मौत का कारण बन जाता है.
इधर, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ग्रामीणों को समझा -बुझा कर शवों को अपने कब्जे में ले सकी और बाद में पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. नदी में स्नान करने के दौरान मंगलवार को दो सहोदर भाइयों की हुई मौत से वीर गांव में कोहराम मच गया.अकलू बिंद को दो ही पुत्र सूरज व चितरंजन थे. दोनों पुत्रों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. अकलू का रो-रोकर हाल बेहाल था. मां दोनों बच्चों के शवों से लिपट विलाप कर रही थी और बार-बार बेहोश हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement