23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर के चुनावी चौसर पर फिर लगेंगे करोड़ो के दांव

राजनीित : पद के लिए जोड़-घटाव शुरू अनिकेत त्रिवेदी पटना : मतदान के बाद अब मतगणना का इंतजार है. जिन्हें जीत का पूरा भरोसा नहीं, वे मुहल्ले में वोट का हिसाबलगा रहे हैं. वहीं जिन्हें जीत का पूरा भरोसा है, वे मेयर पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर चुके हैं. वैसे तो इसबार मेयर का […]

राजनीित : पद के लिए जोड़-घटाव शुरू
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : मतदान के बाद अब मतगणना का इंतजार है. जिन्हें जीत का पूरा भरोसा नहीं, वे मुहल्ले में वोट का हिसाबलगा रहे हैं. वहीं जिन्हें जीत का पूरा भरोसा है, वे मेयर पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर चुके हैं. वैसे तो इसबार मेयर का पद महिला हो चुका है, फिर भी पुराने चर्चित पार्षद अभी से मेयर पद की लामबंदी करने लगे हैं.कई पुराने चहरे ऐसे हैं, जिन्होंनेमेयर पद के लिए ही अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है. ताकि वे जीत के बाद मेयर पद पर अपनी दावेदारी रख सकें. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के चुनाव में कई ऐसे नये चेहरे मैदान में उतरे हैं, जो इस बात को लेकर पहले से तैयारी में लगे हैं कि जीत के बाद मेयर पद पर कब्जा किया जायेगा. दूसरी तरफ अभी से चर्चा का बाजार गरम है कि इस बार मेयर पद के लिए करोड़ों मेें हार्स ट्रेडिंग चलेगी.
पहले से दो गुट, जो गुट में नहीं, उनको मनाना है चुनौती : अब तक नगर निगम की राजनीति दो गुटों में बंट कर होती रही है. इसमें एक पूर्व मेयर अफजल इमाम का गुट रहा है और दूसरा कथित रूप से बीजेपी समर्थक पार्षद विनय कुमार पप्पू का गुट रहा है. इसकी चर्चा है कि अफजल इमाम गुट में पहले से उनकी पत्नी महजबिन का नाम चल रहा है.
अफजल इमाम ने चुनावी प्रचार के दौरान भी अपनी पत्नी को मेयर पद को लेकर प्रचार किया है. इनके गुट से पूर्व पार्षद आभा लता का नाम भी चर्चा में है. वहीं दूसरे गुट में अभी तक किसी चेहरा विशेष की चर्चा सामने नहीं है. इस गुट में कई नाम चर्चा में चल रहे हैं. कई नये चेहरे भी दावेदार बन कर आनेवाले हैं.
पहले से पैसे को लेकर चलता रहा है खेल
नगर निगम राजनीति में पहले भी मेयर पद पर पैसे का खेल चलता रहा है. मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव से लेकर उपचुनाव तक चुनावी खेल में पैसा चलता रहा है. इस कारण इस बार के चुनाव में भी खुले तौर पर पैसा चलने की पूरी उम्मीद है. नाम नहीं छापने की शर्त पर अभी से कई प्रत्याशी एक से लेकर दो करोड़ रुपये तक खर्च करने की बात कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें