28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत मरीजों को अस्पताल से ले जाने की तय होगी गाइडलाइन : सीएम

निर्णय. नीतीश ने कहा, नशामुक्ति के लिए संयुक्त कार्रवाई व अभियान चलेगा पटना : पूर्णिया में मोटरसाइकिल से और मुजफ्फरपुर में कचरा उठाने वाली गाड़ी से मृत मरीज के शव ले जाने की घटना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है. गरीब आदमी की मदद होनी चाहिए. […]

निर्णय. नीतीश ने कहा, नशामुक्ति के लिए संयुक्त कार्रवाई व अभियान चलेगा
पटना : पूर्णिया में मोटरसाइकिल से और मुजफ्फरपुर में कचरा उठाने वाली गाड़ी से मृत मरीज के शव ले जाने की घटना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है.
गरीब आदमी की मदद होनी चाहिए. इस पर नीतिगत निर्णय ली जायेगी और गाइडलाइन बनेगी. अस्पताल में किसी मरीज की मृत्यु होती है और उसके पास साधन नहीं है, वह घर जाना चाहे या फिर श्मशान घाट उसे वहां पहुंचाना चाहिए. इसके लिए संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग इस मामले को देखे और इस पर उचित कार्रवाई करे. जिनके पास कोई साधन न हो उन्हें इन सुविधाओं का लाभ दिया जाये.
नशामुक्ति के लिए लोक शिक्षण व जन चेतना जरूरी : शराबबंदी के बाद दूसरे मादक पदार्थों के सेवन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए लोक शिक्षण और जन चेतना जरूरी है. नशा बुरी चीज है, इसे प्रचारित करना चाहिए. कई लोग मानसिक रूप से इसके शिकार होते हैं और उनकी आदत होती है कि वे किसी न किसी मादक पदार्थ का सेवन करते हैं. इसके लिए मुख्य सचिव, डीजीपी, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग, एसएसबी समेत अन्य के साथ संयुक्त बैठक कर आपसी सहयोग से कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. सीएम ने कहा इनकी संयुक्त कार्रवाई चलेगी और नशामुक्ति का अभियान चलेगा.
सुशील मोदी पर ली चुटकी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वे उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. उन्हें हर रोज बयान देने की आदत है. इसलिए न तो उनका बयान पढ़ते हैं, न ही सुनते हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की उम्र को लेकर सुशील मोदी द्वारा सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
बिहार भाजपा में दम नहीं
इसलिए बाहर से आ रहे नेता : मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के तीन साल होने पर कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जो वादा किये गये थे उन वादों की कसौटी पर कह सकते हैं कि रोजगार देने की जो बात कही थी उसमें वह उपलब्धि नहीं मिल पायी है. न ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 फीसदी राशि जोड़ कर ही देने की घोषणा की गयी.
इसके बावजूद केंद्र सरकार फेस्टिवल मना रही है तो यह उनका अधिकार है. इसमें कौन आ रहे हैं यह उनकी पार्टी का मामला है, लेकिन यह साफ है कि केंद्र को बिहार भाजपा में कोई दम नहीं दिख रहा है. इसलिए बाहर से नेता ला रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश भाजपा के नेताओं में भरोसा नहीं रहा.
उन्होंने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी अब दिल्ली से कट गये हैं. उनके जैसे पुराने नेता का कद बढ़ा था, बावजूद इसके नया पद मिलने वाले नेता को बिहार भेजा जा रहा है.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में सोमवार को आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में छह सुझाव आये. भागलपुर के गोपालजी ने केला के थंब से बिजली निकालने के बारे में बताया. उन्होंने केला के थंब से उत्पादित की गयी बिजली के तरीकों को वीडियो के जरिये मुख्यमंत्री को दिखाया.
एक केला के थंब से तीन वोल्ट और सीरीज में कर 12 वोल्ट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार सहयोग करे तो वृहद स्तर पर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. उन्होंने वेस्ट पेपर से भी बिजली उत्पादन की बात कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालजी के सुझाव की तारीफ की और कहा कि मास स्केल पर ऐसा होना चाहिए. ऊर्जा व उद्योग ‌विभाग को इस पर कार्रवाई करने को कहा.
बिजली की स्थिति में सुधार, लेकिन चोर काट ले जाते हैं तार
खगड़िया से आये प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि बिजली की स्थिति में प्रदेश में बहुत सुधार हुआ है. बिजली मिल भी रही है, लेकिन चोर बिजली के तार काट कर ले जा रहे हैं. इसमें बिजली विभाग व स्थानीय थाना की संलिप्तता हो सकती है. जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. बिजली के तार में एलॉय की बात कहने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चोर इसे क्यों ले जाते हैं और इसका क्या उपयोग है पता करें.
रेशम उद्योग हो पुनर्जीवित
पटना के बद्री नारायण सिंह ने कहा कि भागलपुर के चंपानगर व नाथ नगर में रेशम उद्योग को पुनर्जीवित किया जाये. जिनका उद्योग बंद हो गया है, वह सरकारी खर्चें पर हो. इसके बाद जब उद्योग चालू हो जायेगा तो सरकार को लोन वापस कर दिया जायेगा.
वहीं, पश्चिम चंपारण के डॉ शकील खान ने मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग, सिटी सेंटर, होटल बनाने में सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद लोग पैसे की मांग कर रहे हैं. इनके अलावा बेगूसराय के शिवनाथ कुमार ने नदी की पानी को सिंचाई के लिए लिफ्ट कराने की योजना को मुख्यमंत्री के सामने रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें