28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों ने एक ट्रैक्टर मिट्टी भी नहीं डलवायी

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का मामला, छह माह पहले सीएम ने किया था शिलान्यास पटना : राज्य के हर कोने से आनेवाली एक हजार से अधिक बसों के लिए राजधानी में बनने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में अब तक एक ट्रैक्टर मिट्टी भी नहीं डाली गयी है. जबकि, बस टर्मिनल का शिलान्यास 24 दिसंबर, 2016 को […]

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का मामला, छह माह पहले सीएम ने किया था शिलान्यास
पटना : राज्य के हर कोने से आनेवाली एक हजार से अधिक बसों के लिए राजधानी में बनने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में अब तक एक ट्रैक्टर मिट्टी भी नहीं डाली गयी है. जबकि, बस टर्मिनल का शिलान्यास 24 दिसंबर, 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
इसके निर्माण का लक्ष्य दो वर्ष रखा गया है. अफसरों की लापरवाही का यह हाल है कि अब तक यहां काम शुरू भी नहीं हुआ है. वहीं, अब बरसात भी शुरू होने वाली है. यह उम्मीद लगायी जा रही है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू होने में यह साल गुजर जायेगा. पुराने मीठापुर बस स्टैंड की स्थिति बारिश के माैसम में नारकीय हो जाती है. यहां पर यात्रियों को कीचड़ से गुजर कर बस तक पहुंचना पड़ता है.
नहीं लिया जा सका है पर्यावरण क्लियरेंस : बस टर्मिनल के निर्माण को लेकर अब तक पर्यावरण क्लियरेंस नहीं लिया जा सका है. अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि यह बस पड़ाव दो सालों में बनकर तैयार हो जायेगा.
बैरिया में निर्मित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सुविधा से लैस प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए 2011 से प्रयास किये जा रहे हैं. नया बस स्टैंड बनने के बाद मीठापुर बस अड्डा यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा और उसकी जमीन नये शैक्षणिक संस्थान के लिए उपलब्ध हो जायेगी. अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पटना के निर्माण की लागत अब 331.61 करोड़ रुपये हो गयी है. आरंभिक दिनों में यह योजना 220.51 करोड़ रुपये की थी. इसका निर्माण हुडको से लोन लेकर कराया जायेगा. राजधानी के पहाड़ी पर राज्य सरकार द्वारा 25.02 एकड़ भूमि अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को हस्तांतरित की जा चुकी है.
बढ़ गयी लागत
राज्य मंत्रिपरिषद ने बस टर्मिनल के निर्माण के लिए पहली बार दो जनवरी, 2014 को 220.02 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी थी. योजना के विलंब होने से इसकी लागत को संशोधित करना पड़ा.
इसके लिए हुडको से ऋण लेना है. बुडको ने इसके लिए टेंडर जारी करने के बाद शाहपुरजी पालन जी एजेंसी के साथ एग्रीमेंट भी कर लिया है. अब इस योजना का टेंडर कॉस्ट 275.21 करोड़, सेंटेज 6.9521 करोड़, एप्लीकेशन फी 1.2078 करोड़ और इस अवधि का ब्याज 48.2406 करोड़ रुपये हो गया है.
जल्द होगी समीक्षा बैठक
बस टर्मिनल को लेकर विभाग में जल्द समीक्षा बैठक करेंगे. काम तुरंत शुरू कराने के लिए पहल की जायेगी.
महेश्वर हजारी, नगर विकास एवं आवास मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें