Advertisement
स्क्रूटनी के लिए 20 हजार ऑनलाइन आवेदन आये
पटना : स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की होड़ लगी हुई है. छात्र चाहते हैं कि कैसे भी उनके अंकपत्र सही हो जाये. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें तो स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन ज्यादा आ रहे हैं. शनिवार, रविवार और सोमवार यानी तीन दिनों में 20 हजार ऑनलाइन आवेदन स्क्रूटनी के लिए […]
पटना : स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की होड़ लगी हुई है. छात्र चाहते हैं कि कैसे भी उनके अंकपत्र सही हो जाये. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें तो स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन ज्यादा आ रहे हैं. शनिवार, रविवार और सोमवार यानी तीन दिनों में 20 हजार ऑनलाइन आवेदन स्क्रूटनी के लिए आये हैं. वहीं, नौ क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑफलाइन आवेदन तीन सौ आये हैं. जेइइ और मेडिकल प्रतियाेगी परीक्षार्थियों ने अब तक ऑफलाइन सौ आवेदन समिति कार्यालय में जमा किया है. इसमें शनिवार को 37 और बांकी 63 आवेदन सोमवार को जमा हुए.
चार से पांच दिनों में स्क्रूटनी का काम शुरू : स्क्रूटनी के लिए जो भी आवेदन आ रहे हैं, उन सभी आवेदनों की समीक्षा की जायेगी. इसके लिए एक कमेटी गठित गयी है. समीक्षा में देखा जायेगा कि आवेदन में किस तरह की गड़बड़ियां हैं और इसमें गलती बोर्ड स्तर से हुई है या मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों की तरफ से. वहीं दूसरी ओर मूल्यांकन केंद्रों से उत्तर पुस्तिका लाने के लिए कर्मचारियों को भेजा जा रहा है. समिति की मानें तो चार से पांच दिनों के अंदर स्क्रूटनी का काम शुरू कर दिया जायेगा.
समीक्षा हो गयी है शुरू
आवेदन आने के साथ ही समीक्षा करनी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही उत्तर पुस्तिकाएं मंगायी जायेंगी. चार से पांच दिनों में स्क्रूटनी का काम शुरू हो जायेगा. स्क्रूटनी के बाद रिजल्ट को वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement