Advertisement
गणेश के टॉप होने की मोदी ने लिखी स्क्रिप्ट : संजय
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने गणेश के टॉप होने की पूरी कहानी लिखी है. उन्होंने भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह के साथ मिल कर स्क्रिप्ट लिखी है, ताकि बिहार बदनाम हो और बिहार की हर जगह जगहंसायी हो. बावजूद इसके बिहार के कुशल […]
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने गणेश के टॉप होने की पूरी कहानी लिखी है. उन्होंने भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह के साथ मिल कर स्क्रिप्ट लिखी है, ताकि बिहार बदनाम हो और बिहार की हर जगह जगहंसायी हो. बावजूद इसके बिहार के कुशल प्रशासन ने इनके पोल खोलकर रख दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को बताना चाहिए कि आखिर जवाहर प्रसाद सिंह और उनमें क्या रिश्ता है. क्या सुशील मोदी जवाहर प्रसाद सिंह को नहीं जानते हैं? क्या उनके इशारे पर टॉपर गणेश की ये साजिश नहीं रची गयी है? क्या ये भाजपा ने खेल नहीं किया है?
भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह ही रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर कॉलेज के सचिव हैं. उनके साथ मिलकर ये पूरा ड्रामा तैयार किया है. इस कॉलेज के प्रिंसिपल जवाहर प्रसाद सिंह के बेटे अभितेंद्र कुमार सिंह हैं. ताजपुर के चक हबीब के इस कॉलेज से ही गणेश ने टॉप किया था. भाजपा को बताना चाहिए कि क्या ये कॉलेज डिग्री देने की फैक्टरी नहीं है?
इस कॉलेज का नाम इतना है कि कोई भी इस कॉलेज में जाकर पैसे देकर डिग्री ले सकता है. झारखंड से आये गणेश कुमार को इस कॉलेज से फॉर्म भराया गया और टॉप भी करा दिया गया. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा बताये कि किसने बिहार की छवि को बदनाम करने की कोशिश की है? बिहार की जनता को पूरी तरह से जानने का हक है कि बिहार की छवि को कौन बदनाम कर रहा है? सुशील मोदी और जवाहर प्रसाद सिंह ने मिलकर जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है, उससे तो कहा ही जा सकता है कि ये शातिरों का काम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement