Advertisement
दहेज के चलते पत्नी को घर में रखने से किया इनकार
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के डेवां गांव में तीन लाख रुपये और बाइक की खातिर 19 वर्षीया विवाहिता को ससुरालवालों ने घर में रखने से इनकार कर दिया. इस संबंध में डेवां गांव के गौतम कुमार की पत्नी संजू कुमारी ने अपने पति,सास,ससुर व देवर समेत सात लोगों के खिलाफ बीते शनिवार की देर शाम […]
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के डेवां गांव में तीन लाख रुपये और बाइक की खातिर 19 वर्षीया विवाहिता को ससुरालवालों ने घर में रखने से इनकार कर दिया. इस संबंध में डेवां गांव के गौतम कुमार की पत्नी संजू कुमारी ने अपने पति,सास,ससुर व देवर समेत सात लोगों के खिलाफ बीते शनिवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिला के काको थाना के नोनही गांव की संजू कुमारी व उसके बहनोई के चचेरे भाई कादिरगंज थाना के डेवां गांव के गौतम कुमार के बीच पूर्व से प्रेम संबंध था.
बीते साल दोनों ने अपने परिवारवालों की मर्जी से स्थानीय मणिचक मंदिर में शादी कर ली थी. उस वक्त संजू के मायकेवालों ने उसके ससुरालवालों को छह लाख रुपये का सामान दहेज के रूप में दिया था. बाद में संजू गभर्वती हो गयी. आरोप है कि उसकी सास व अन्य रिश्तेदारों ने बहाना बना कर उसे दवा खिला कर उसका गर्भपात करा दिया. बाद में ससुरालवालों ने उसके मायकेवालों से तीन लाख रुपये व बाइक की मांग की अन्यथा उसे घर में रखने से मना कर दिया. इसी बीच संजू को उसके भाई को बुला कर उन्होंने विदा कर दिया. इस दौरान गांव में सरपंच की मध्यस्था में पंचायत भी हुई, लेकिन ससुरालवालों ने उसे रखने से मना कर दिया. बाद में संजू ने जहानाबाद महिला हेल्पलाइन में ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत की.
महिला हेल्पलाइन द्वारा गौतम को तीन बार नोटिस भेज बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन गौतम वहां नहीं गया .थक-हार कर संजू ने शनिवार की देर शाम कादिरगंज थाना में पति समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement